dr narendra malhotra

शिक्षक दिवस पर खाली-पीली बधाई से क्या होता है, इनसे सीखिए क्या करना चाहिए, देखें तस्वीरें

PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. शिक्षार्थी के पूर्वज्ञान और सामर्थ्य को समझकर उसे शिक्षित बनाना शिक्षक के ही वश की बात है। इसलिए रोटरी क्लब आगरा ग्रेस ने शिक्षक दिवस पर दयालबाग स्थित एक पहल स्कूल के 12 शिक्षकों और सहयोगी शिक्षकों को सम्मानित किया। वहीं लायंस क्लब आगरा प्रयास ने इस दिन हाईस्कूल विद्यार्थियों के लिए बोर्ड फीस स्पांसर की।

गौरतलब है कि एक पहल स्कूल में बेहद गरीब और मजदूर वर्ग परिवारों के बच्चे पढ़ते हैं, लेकिन इनके ख्वाब आसमान छूते हैं। इनमें से कोई डॉक्टर और इंजीनियर बनना चाहता है तो कई ऐसे भी हैं जो बाल आविश्कारक हैं। इन बच्चों ने स्कूल की लैब में ही ऑटोमेटिक हैंड सेनेटाइजर, स्ट्रीट लाइट्स, टेस्ला कॉइल और हाइड्रो पावर प्लांट जैसे कई प्रोजेक्ट बना डाले हैं। रोटरी क्लब आगरा ग्रेस की अध्यक्ष डॉ. जयदीप मल्होत्रा ने अपने संदेश में बच्चों को सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

रोटरी क्लब आगरा ग्रेस के पदाधिकारी और सम्मानित शिक्षक।

शिक्षक दिवस पर रोटरी क्लब आगरा ग्रेस की ओर से डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा, सचिव अशु मित्तल, दीपाली खेत्रपाल, बबिता अग्रवाल, मयूरी मित्तल, मीनाक्षी मोहन, मीनल गोयल, नीलम मेहरोत्रा, संगीता बंसल, माधुरी गुप्ता, मंजरी गोयल आदि विद्यालय पहुंचे और सर्वप्रथम विद्यालय का अवलोकन किया। क्लास रूम, लैब, लाइब्रेरी से लेकर शिक्षण संस्थान को परिपूर्ण पाने पर सभी ने प्रशंसा की। इसके बाद विद्यालय की शिक्षिका श्वेता जैसवाल, निशा शर्मा, दयाल प्यारी, नेहा, ज्योति, आशी, शिक्षक अभिषेक, नवीन और केके को उपहार, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। निदेशक मनीष राय ने बताया कि सभी शिक्षक विद्यालय के लिए समर्पित हैं और इनमें से कई बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। कई सहयोगी शिक्षक हैं जो कॉलेज में पढ़ते हैं और समय निकालकर बच्चों को पढ़ाने आते हैं।

लॉयंस क्लब आगरा प्रयास के पदाधिकारी।

इसके बाद लायंस क्लब प्रयास ने हाईस्कूल विद्यार्थियों की बोर्ड फीस स्पांसर की। धनराशि का चेक क्लब के अध्यक्ष कुमार कृष्ण गोयल, सचिव दिनेश मांगलिक, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, चार्टर्ड सचिव विनीत खेड़ा, कोऑर्डिनेटर अशु मित्तल, पूनम सचदेवा, संजय गोयल, दिव्या गोयल, तनुजा मांगलिक, शिवांगी अग्रवाल, मयूरी मित्तल, दीपाली खेत्रपाल, शीना कोहली, विद्या गोयल, मीनाक्षी मोहन आदि ने निदेशक मनीष राय और ईभा को भेंट किया। इसके बाद क्लब पदाधिकारियों ने विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया। इस बीच विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक व रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। चित्रकला प्रतियोगिता के विजयी विद्यार्थियों में आर्यन को प्रथम, संजना को द्वितीय व कंचन को तृतीय पुरस्कार मिला। फूड फॉर लाइफ इस्कॉन आगरा की ओर से भोजन के पैकेट और खाने-पीने की वस्तुएं भेंट की गईं।

Dr. Bhanu Pratap Singh