200 से अधिक प्रधानाचार्य हो रहे रिटायर, प्रभार वरिष्ठतम प्रवक्ता को ही दिया जाए
माध्यमिक शिक्षा निदेशक दो बार जारी कर चुके हैं आदेश, फिर भी अनुपालन नहीं होता
संयुक्त निदेशक आर.पी. शर्मा ने भी ज्ञापन के आधार पर पत्र जारी कर दिया है
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India. राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश की प्रदेश कार्य-समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. देवी सिंह नरवार ने कहा है कि यदि अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्य के रिक्त मौलिक पद पर वरिष्ठतम प्रवक्ता की उपेक्षा कर कनिष्ठ प्रवक्ता को कार्यवाहक प्रधानाचार्य का प्रभार सौंपना कतई स्वीकार नहीं है। अगर ऐसा किया गया तो राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उ0प्र0 प्रदेशव्यापी अभियान चलाने के लिए बाध्य होगा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उ0प्र0 वरिष्ठतम प्रवक्ता की उपेक्षा कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।
डॉ. नरवार ने बताया है कि इण्टरमीडिएट एजूकेशन एक्ट 1921 में प्रधानाचार्य के रिक्त मौलिक पद पर कार्यरत वरिष्ठतम प्रवक्ता को कार्यवाहक प्रधानाचार्य नियुक्त करने का प्रावधान है। उन्होंने माध्यमिक शिक्षा निदेशक उ0प्र0 के आदेश दिनांक 15 अक्टूबर 2008 तथा 25 अगस्त 2015 को हवाला देते हुए बताया है कि इसी क्रम में संयुक्त शिक्षा निदेशक, आगरा श्री आर0पी0 शर्मा ने दिनांक 25 मार्च 2023 को आदेश जारी कर मण्डल के समस्त जिला विद्यालय निरीक्षकों को उक्त प्रावधान का कड़ाई से पालन करने के निर्देश जारी किये गये हैं।
ज्ञात हो कि शिक्षा सत्रान्त 31 मार्च 2023 को आगरा मण्डल में करीब दो सौ से अधिक प्रधानाचार्य सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। इन रिक्त पदों पर कार्यवाहक प्रधानाचार्यों की नियुक्ति प्रबन्धतन्त्र द्वारा की जानी है। प्रबन्धतन्त्र के पारित प्रस्ताव के क्रम में पदोन्नति कार्यवाहक प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर प्रमाणित किये जायेंगे।
ससुर ने बहू को जीजा के साथ रंगरेलिया मनाते पकड़ा, पति ने कर ली आत्महत्या
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025