Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India.‘सर जी, हमारे स्कूल में मास्टर साहब है। वह पीछे से आते हैं शरीर पर हाथ फेरते हैं और कहते हैं तुम्हारे ** तो बहुत अच्छे हैं’। यह पीड़ा उन छात्राओं की है जो आज जिला मुख्यालय जिला अधिकारी नवनीत सिंह चहल से मिलने पहुंची थी। डीएम आगरा से मुलाकात कर उन्होंने अपनी इस वेदना को उनके सामने रखा। इन छात्राओं के साथ सूचना के अधिकार कार्यकर्ता नरेश मौजूद थे। उन्होंने इन छात्राओं की ओर से शिकायती पत्र को डीएम आगरा को दिया। स्कूल में उनके साथ होने वाले गलत हरकतों की जानकारी देते हुए आरोपी शिक्षक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।
शमसाबाद का है मामला
पूरा मामला शमसाबाद के लहरा गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय का है। इस विद्यालय में एक शिक्षक तैनात और शिक्षक से स्कूल में पढ़ने वाली सभी छात्राएं काफी परेशान है। ये सभी छात्राएं नाबालिग है। आरोपी शिक्षक स्कूल की छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करता है। छात्र छात्राओं की तलाशी के बहाने छात्राओं के शरीर पर हाथ चलता है, ऊपर जेब में हाथ डालता है और फिर कहता है तुम्हारे ** तो बहुत अच्छे हैं। शिक्षक की इस करतूत से छात्राएं काफी असहज महसूस करती हैं। इसीलिए उन्होंने इसकी शिकायत अपने परिजनों से की।
थाने में दी तहरीर
आरटीआई एक्टिविस्ट नरेश पारस ने बताया कि बच्चियों के साथ अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक की शिकायत परिजनों ने पुलिस से की थी तो शिक्षक को पुलिस 13 मई को पकड़ कर ले गयी लेकिन पुलिस ने उसे रात में ही छोड़ दिया। जिससे उसका मनोबल बढ़ गया और विद्यालय में अपना दबाव बनाने लगा। आज कुछ पीड़ित छात्राएं अपने परिजनों के साथ जिला मुख्यालय आई है। उन्होंने बताया कि किस तरह से आरोपी शिक्षक उनके शरीर को छूता है और अश्लील बातें करता है। जिलाधिकारी आगरा से मुलाकात कर आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
पीड़ित छात्राएं और परिजन खुलकर बोले
छात्राओं ने अपने इस दर्द को साझा करते हुए शिक्षक की करतूत को सभी के सामने रखा। उन्होंने बताया कि किस तरह से शिक्षक उनके शरीर को गलत तरीके से छूते हैं और फिर गलत शब्दों का प्रयोग करते है। आज उन्हीं शिक्षक की शिकायत करने आये हैं।
- आईटी पार्क के पास नवाब प्रोजेक्ट में प्लॉट फ्लैट PG हॉस्टल में निवेश का शानदार मौका - April 16, 2025
- ट्रंप के टैरिफ संकट के दौर में निवेश रणनीति: अनिश्चितता में कैसे नेविगेट करे और आगे बढ़ें - April 16, 2025
- क्या इमरान हाशमी किसिंग किंग की अपनी ऑन स्क्रीन इमेज से हैं एकदम अलग? ‘ग्राउंड जीरो’ डायरेक्टर ने कही यह बात! - April 16, 2025