sunayan sharma kp singh

Taj Press Club Election संदीप जैन को मिले सर्वाधिक वोट, कई दिग्गजों की हार, यहां देखिए पूरा चुनाव परिणाम

Election

डॉ. भानु प्रताप सिंह

Agra, Uttar Pradesh, India.  ताज प्रेस क्लब चुनाव (Taj Press Club Election) का अंतिम चुनाव परिणाम सार्वजनिक हुआ है। सभी प्रत्याशियों में कार्यकारिणी सदस्य पद के प्रत्याशी संदीप जैन (हिन्दुस्तान) को सर्वाधिक 152 वोट मिले हैं। सबसे कम आठ वोट अध्यक्ष पद के प्रत्याशी भुवनेश श्रोत्रिय को मिले हैं। कार्यकारिणी पद पर मनोज गोयल और रामहेत शर्मा को बराबर 88 वोट मिले। ऐसे में लॉटरी से फैसला किया गया। किस्मत ने मनोज गोयल का साथ दिया। इस चुनाव में कई दिग्गज बुरी तरह हार गए। उन्हें जिताने के लिए दिन-रात एक करने वाले भी हाथ मलते रह गए। उनका दबदबा भी काम नहीं आया।

 

ग्रामीण पत्रकार संगठन ने कई दौर की बैठक के बाद ऐसा निर्णय लिया कि उनके तीन में से दो प्रमुख प्रत्याशी चुनाव हार गए। राजेश शर्मा (फतेहपुर सीकरी) ही कार्यकारिणी सदस्य पद का चुनाव जीत सके। ग्रामीण पत्रकार संगठन का व्हिप इस बार काम नहीं आया। वोट खूब बँटा। अंतिम समय तक अन्य अघोषित पैनलों के प्रत्याशियों को कोई संकेत नहीं मिला और इस कारण कम वोट मिला। अपनी पसंद के प्रत्याशियों को वोट देने के लिए कह दिया गया।

डॉ. भानु प्रताप सिंह पत्रकार
डॉ. भानु प्रताप सिंह पत्रकार

उपाध्यक्ष और सचिव पद पर सिंगल वोट भी खूब चला। सर्वाधिक सिंगल वोट  उपाध्यक्ष पद पर मनोज मिश्रा और अनुपम चतुर्वेदी को मिले। इस कारण वे शुरुआत से ही आगे चले। सचिव पद पर पवन तिवारी को भी सिंगल वोट मिले। बता दें कि किसी पद पर तीन प्रत्याशी चुने जाने हैं और किसी एक को 25 सिंगल वोट मिले तो वह अपने प्रतिद्वंद्वियों से 25 मतों से आगे हो गया। इसे इस तरह से भी कह सकते हैं सिंगल वोट मिलने वाले के मुकाबले में खड़े सभी प्रत्याशी 25 वोट पीछे हो गए। डॉ. भानु प्रताप सिंह को तीन सिंगल वोट मिले।

 

अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों को मिले कुल मत

1.सुनयन शर्मा (दैनिक जागरण से अवकाश प्राप्त) 91  (निर्वाचित)

2.अशोक अग्निहोत्री (उपजा के प्रदेश सचिव)  78

3.देशदीपक तिवारी (अमर उजाला) 70

4.भुवनेश श्रोत्रिय (नवलोक टाइम्स) 8

निरस्त मतः 4

dr bhanu pratap singh taj press club
वोट डालने के लिए पंक्तिबद्ध खड़े प्रत्याशी मनोज मित्तल, अधर कुमार शर्मा, लाखन सिंह बघेल, डॉ. भानु प्रताप सिंह, सुनयन शर्मा, देशदीपक तिवारी, अलोक कुलश्रेष्ठ, शरद शर्मा, पीयूष शर्माष।

उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशियों को मिले मत

1.मनोज मिश्रा 128 (निर्वाचित)

2.डॉ. भानु प्रताप सिंह 114 (निर्वाचित)

3.अनुपम चतुर्वेदी 108 (निर्वाचित)

4.आदर्श नंदन गुप्त 81

5.मोहनलाल जैन 73

6.आशीष भटनागर 57

7. रमेश राय 38

निरस्त मत- 6

 

कोषाध्यक्ष पद पर प्रत्याशियों के मिले मत

1.मनोज मित्तल 115 (निर्वाचित)

2.पीयूष शर्मा 91

3.लाखन सिंह बघेल 24

4.रामनिवास शर्मा 16

5.निरस्त मत -5

taj press club election voter
वोटिंग के दौरान मधु सिंह से आई कार्ड मांगा तो वे क्रोधित हो उठीं।

महासचिव पद पर प्रत्याशियों को मिले मत

1.केपी सिंह 71 (निर्वाचित)

2.विवेक कुमार जैन 53

3.प्रभजोत कौर 47

4.अधर कुमार शर्मा 33

5.आलोक कुलश्रेष्ठ 30

  1. महेश धाकड़ 10

निरस्त -7

 

सचिव पद पर प्रत्याशियों को मिले मत

1.एमडी खान 115 (निर्वाचित)

2.यतीश लवानिया 110 (निर्वाचित)

3.पवन तिवारी 95 (निर्वाचित)

4.आलोक द्विवेदी 92

5.राजीव दाधीच 77

  1. मुनींद्र शंकर त्रिवेदी 69

7.वीरेन्द्र गोस्वामी 40

taj press club election in agra
सुनयन शर्मा की अध्यक्ष पद पर जीत की घोषणा होते ही पत्रकारों ने इस तरह खुशी प्रकट की।

कार्यकारिणी सदस्यों को मिले मत

  1. संदीप जैन- 152 (निर्वाचित)
  2. शरद शर्मा (i) -131 (निर्वाचित)
  3. शरद शर्मा (ii)- 129 (निर्वाचित)
  4. अमित पाठक – 122 (निर्वाचित)
  5. जगत नारायण शर्मा- 114 (निर्वाचित)
  6. जय सिंह वर्मा- 114 (निर्वाचित)
  7. राजेश शर्मा – 112 (निर्वाचित)
  8. राजेश दीक्षित- 106 (निर्वाचित)
  9. नरेंद्र पाल सिंह- 102 (निर्वाचित)

10.अरुण रावत- 99  (निर्वाचित)

11.मनोज गोयल- 88 (निर्वाचित) (लॉटरी में जीते)

12.रामहेत शर्मा 88

13.श्यामल गांगुली 76

14.हरिओम रावत 59

15.महेन्द्र शर्मा 50

16.डॉ. एमसी शर्मा 41

17.सूर्य प्रकाश शर्मा 38

18.शिव प्रकाश भार्गव 37

19.शशिकांत मिश्रा 36

Taj Press Club Election मनोज मित्तल की विजय और पीयूष शर्मा की पराजय आश्चर्य में डालने वाली

Dr. Bhanu Pratap Singh