taj press club meeting in agra

ताज प्रेस क्लब आगरा के चुनाव अप्रैल में, इससे पहले सदस्यों का सत्यापन, जानिए कौन से धुरंधर हैं कमेटी में

POLITICS

डॉ. भानु प्रताप सिंह

Agra, Uttar Pradesh, India. ताज प्रेस क्लब का बहुप्रतीक्षित चुनाव अप्रैल, 2022 में प्रस्ताव है। इससे पहले सदस्यों का सत्यापन किया जाएगा। इसके लिए कुछ धुरंधर पत्रकारों की स्क्रीनिंग कमेटी बनाई गई है। इसके अलावा भी बहुत सी बातें हुईं। हम आपको बता रहे हैं विस्तार से।

कहां है ताज प्रेस क्लब

घटिया आजम खां में ताज प्रेस क्लब का कार्यालय है। अच्छा भवन है। इसकी साज-सज्जा भी हुई है लेकिन दर्शनीय नहीं है। यह आम धारणा है कि ताज प्रेस क्लब ‘दारू का अड्डा’ है। इस धारणा को तोड़ने का प्रयास हो रहा है। पिछले पांच साल से अनिल शर्मा प्रेस क्लब के अध्यक्ष हैं। वे चाहते हैं कि चुनाव हों लेकिन कोई न कोई अड़ंगा लग जाता है। दो वर्ष तो कोरोना महामारी खा गई।

taj press club agra meeting
taj press club agra meeting

वॉट्सअप ग्रुप में रार

चुनाव के संबंध में ताज प्रेस क्लब के वॉट्सअप ग्रुप में रार फैल गई है। डॉ. अनिल दीक्षित ने ऐसी-ऐसी बातें लिख मारीं कि पढ़ने वाले अवाक रह गए। इसी क्रम में रविवार को सामान्य सभा की बैठक आहूत की गई। ताज प्रेस के क्लब के सदस्य तो सैकड़ों में हैं, लेकिन आए मुट्ठीभर ही। प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने काफी तमतमाए हुए थे। उन्होंने वॉट्सअप ग्रुप की बात बैठक में बताई। एक-एक आरोप का प्रत्युत्तर दिया। साथ ही कहा कि आरोप लगाने वाले बैठक में आएं, पूरी बात बताई जाएगी। इस पर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष विनोद भारद्वाद ने कहा कि अपना बी.पी. न बढ़ाएं। श्री अनिल शर्मा ने तपाक से कहा कि मेरा बी.पी. तो हमेशा 80/120 रहता है। मैं एक घंटा सुबह योगा करता हूँ और एक घंटा पार्क में भ्रमण करता हूँ। इसके लिए उनकी सराहना की गई। फिर तय हुआ कि वॉट्सअप ग्रुप में सूचनाएं प्रेषित की जाएं। जिसे कोई समस्या है, वह बैठक में आकर चर्चा करे। अध्यक्ष ने कहा कि जो आरोप लगाते हैं, वे बैठक में कभी नहीं आते हैं।

पूर्व एकजुटता जरूरी है

अध्यक्ष राजीव सक्सेना ने कहा कि हमें एकजुट हो जाना है। जरा से दरोगा पत्रकारों को कुछ नहीं समझ रहे हैं। चाहे जिस पत्रकार को जेल में ठूँस देते हैं। अखबारों के परिचयपत्र को भी कोई मान्यता नहीं देते हैं। अगर एकजुट नहीं हुए तो हमारा अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा। इसलिए ज्ञापन आदि के माध्यय से अधिकारियों को अवगत कराते रहना है ताकि हमारी पहचान स्थापित रहे।

taj press club meeting
taj press club meeting

सदस्यों के बारे में सुझाव

श्री संजीव शर्मा ने सुझाव दिया कि जिन पत्रकारों के खिलाफ चौथ वसूली, धमकाने की रिपोर्ट दर्ज हो गई है, उन्हें सदस्य न बनाया जाए। इस पर कहा गया कि जिस पर आरोप सिद्ध हो गए हैं, उन्हें सदस्य नहीं बनाया जाना चाहिए। श्री विनोद भारद्वाज ने कहा कि जो अखबार बंद हो गए हैं, उनके 20 पत्रकार सदस्य हैं, जो गलत हैं। इस पर सचिव केपी सिंह ने कहा कि किसी भी अखबार से 20 सदस्यों के लिए आवेदन नहीं आया है। इस मामले में सतर्कता बरती जाएगी। अध्यक्ष का कहना था कि जो एक बार पत्रकार बन गया, वह हमेशा के लिए पत्रकार रहता है। देहात से आए डॉ. एमएल जैन ने कहा कि जल्दी से चुनाव कराए जाएं।

संजीव शर्मा को सराहा

पूर्व अध्यक्ष ओम ठाकुर ने ताज प्रेस क्लब के संविधान और पुराने सदस्यों की सूची सौंपी। प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्यों में से एक अशोक अग्निहोत्री उर्फ ताऊ ने पूछा कि डेढ़ करोड़ रुपये का सामान रेस्टोरेंट से आया था, वह कहां गया। बहुत सारा सामान किचन का भी था। उन्होंने प्रेस क्लब में घूमकर जायजा लिया। श्री राजीव सक्सेना ने अवगत कराया कि यह सामान जिला सूचना कार्यालय में था। श्री विनोद भारद्वाज और श्री केपी सिंह ने संजीव शर्मा को सराहा कि उन्होंने चुपचाप कई काम प्रेस क्लब के लिए कराए हैं।

स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य

स्क्रीनिंग कमेटी में श्री विनोद भारद्वाज, डॉ. गिरजा शंकर शर्मा, श्री संजय तिवारी, पदेन सदस्य श्री अनिल शर्मा और श्री केपी सिंह को नामित किया गया है। स्क्रीनिंग कमेटी सदस्यों की सूची को अंतिम रूप देगी। इसे क्लब के बोर्ड पर चस्पा किया जाएगा। अंतिम सूची प्रकाशन के बाद 30 दिन के अंदर चुनाव करा दिए जाएंगे। एल्डर कमेटी बनाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया है। समोसा, कचौड़ी और चाय के सेवन के साथ बैठक का समापन हुआ।

ये रहे उपस्थित

सर्वश्री अनिल शर्मा, केपी सिंह, राजीव सक्सेना, अशोक अग्निहोत्री, विनोद भारद्वाज, संजय तिवारी, ओम ठाकुर, संजीव शर्मा, शंकर देव तिवारी, आलोक कुलश्रेष्ठ, एमडी खान, सूर्य प्रकाश शर्मा, देशदीपक तिवारी, सोनवीर सिंह चाहर, चोब सिंह सक्सेना, धर्मेंन्द्र सिंह, डॉ. भानु प्रताप सिंह, राजेश मिश्रा, डॉ. महेश चन्द्र धाकड़, राजकुमार मीना, मनीष भारद्वाज, मोहनलाल जैन की उपस्थित रहे।

Dr. Bhanu Pratap Singh