आगरा। ऑनलाइन ठगी करने वालों ने अब ताजमहल और अन्य ऐतिहासिक स्मारकों की तरफ नजरें गढ़ा दी हैं। ताजमहल का रखरखाव करने वाले केंद्र सरकार के विभाग भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की वेबसाइट की क्लोनिंग कर ली गई है। क्लोन वेबसाइट पर ताजमहल समेत देशभर में स्थित एएसआई द्वारा संरक्षित स्मारकों की ऑनलाइन टिकट बुक की जा रही हैं।
ताजमहल की टिकट दरें आधिकारिक तौर पर 45 व 245 रुपये निर्धारित हैं लेकिन क्लोन वेबसाइट पर ये टिकट केवल 30 रुपये में उपलब्ध हैं। एएसआई ने क्लोन वेबसाइट की जांच टेक्निकल सेल से शुरू करा दी है।
गौरतलब है कि एएसआई ने स्मारकों पर पर्यटकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा दी हुई है, ताकि उन्हें टिकट खिड़की पर लाइन में नहीं लगना पड़े। एएसआई की वेबसाइट के साथ ही अन्य वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट बुक की जा सकती हैं।
इनमें से एक वेबसाइट https://asi.paygov.org.in है। इसकी क्लोनिंग कर https://pilotasi.paygov.org.in वेबसाइट बना दी गई है और स्मारकों के ऑनलाइन टिकट बुक किए जा रहे हैं। ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी ने बताया कि टेक्निकल सेल को अवगत करा दिया है। भुगतान नहीं होने से ठगी की संभावना कम है।
मूल वेबसाइट पर ऑनलाइन टिकट बुक करने पर आईडी की डिटेल देनी होती है, क्लोन वेबसाइट पर इसकी जरूरत नहीं है। ऑनलाइन टिकट बीजक करने पर एएसआई 50 रुपये वाली टिकट 45 रुपये की देता है। क्लोन वेबसाइट पर मुख्य मकबरे समेत ताजमहल की टिकट 245 रुपये वाली और ताजमहल की 45 रुपये वाली टिकट 30 रुपये में बुक हो रही है। मगर वेबसाइट पर ऑनलाइन भुगतान नहीं हो रहा है।
आगरा में ताजमहल, सिकंदरा, आगरा फोर्ट, फतेहपुर सीकरी सहित कई स्मारक एएसआई के संरक्षित स्मारकों की सूची में आते हैं। क्लोन वेबसाइट पर इनके भी रेट कम किए गए हैं।
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025
- Agra News: मनकामेश्वर स्टेशन से आईएसबीटी तक मेट्रो का सफल ट्रायल, जल्द बढ़ेगा परिचालन दायरा - December 30, 2025