सिंटेक्स ने 50वीं वर्षगांठ पर रचा इतिहास, 24 घंटे में 31 हजार लोगों को दिलाई जल संरक्षण की शपथ

BUSINESS

मुंबई (अनिल बेदाग)। भारत के अग्रणी और भरोसेमंद जल प्रबंधन ब्रांड सिंटेक्स ने अपनी स्वर्ण जयंती को एक यादगार उपलब्धि में बदलते हुए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कंपनी ने मात्र 24 घंटे में 31,000 से अधिक लोगों से जिम्मेदार जल उपयोग की शपथ दिलाकर यह अनोखा रिकॉर्ड स्थापित किया।

यह राष्ट्रव्यापी डिजिटल अभियान सिर्फ एक रिकॉर्ड नहीं, बल्कि स्वच्छ और सुरक्षित जल की दिशा में सामूहिक चेतना जगाने का बड़ा प्रयास था। देशभर से नागरिकों, साझेदारों और कर्मचारियों ने एक मंच पर जुटकर जल संरक्षण के संदेश को मजबूत किया।

वेलस्पन बीएपीएल लिमिटेड के एमडी एवं सिंटेक्स के डायरेक्टर यशोवर्धन अग्रवाल ने इस उपलब्धि को कंपनी की पांच दशक लंबी यात्रा का गर्वपूर्ण क्षण बताते हुए कहा, “यह सिंटेक्स के लिए ऐतिहासिक पल है। हर संकल्प एक जिम्मेदार और जल-सचेत भारत की ओर कदम है।”

भारत जैसे देश में, जहाँ स्वच्छ जल का अभाव आज भी बड़ी चुनौती है और असुरक्षित जल से होने वाले डायरिया जैसे जलजनित रोग बच्चों में मृत्यु का तीसरा सबसे बड़ा कारण बने हुए हैं, ऐसे में सिंटेक्स की यह पहल एक प्रेरक उदाहरण बन गई है।

पिछले 50 वर्षों में कंपनी ने जल प्रबंधन के क्षेत्र में भंडारण, परिवहन से लेकर उपचार तक को नई दिशा दी है और आज “कम्पलीट वाटर मैनेजमेंट सॉल्यूशंस” के रूप में अग्रणी भूमिका निभा रही है।

-up18News

Dr. Bhanu Pratap Singh