sweety kalra

‘नूर ही नूर’ Video Album में आ रहे हैं स्वीटी कालरा और कोमल कालरा

ENTERTAINMENT

Agra, Uttar Pradesh, India. अर्जुन बिजलानी (Arjun bijlani) का वीडियो एलबम (Video Album) रिलीज होने जा रहा है। इसका नाम है नूर ही नूर (Noor hee Noor)। इसकी शूटिंग होटल विंडम ग्रांड (Hotel  wyndom grand) में हुई। इस एलबम में आगरा के प्रसिद्ध समाजसेवी और गायक स्वीटी कालरा व उनकी पत्नी कोमल कालरा ने भी भूमिका निभाई है।

 

अर्जुन बिजलानी के पिता बने हैं स्वीटा कालरा और मां का रोल किया है कोमल कालरा ने। दोनों ही एलबम में जँच रहे हैं। किसी सिद्धहस्त कलाकार की तरह काम किया है। नूर ही नूर गीत पांच सितम्बर को रिलीज होने जा रहा है।

noor hi noor sweety kalra
वीडियो एलबम में अभिनय करते स्वीटी कालरा और कोमल कालरा।

उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी बुनकर प्रकोष्ठ के महानगर संयोजक स्वीटी कालरा ने काम आजादी के अमृत महोत्सव के अंर्तगत सदभावना गीत (UNIVERSAL BROTHERHOOD SONG) लिखा और गाया है। यह गीत पिछले दिनों यह गीत यूट्यूब चैनल Sweety Kalra – Gurmeet पर लॉन्च किया गया। हैं। एडिटिंग अमित गर्ग एवं म्यूजिक मनोज कोहली जी ने दिया है। निर्देशक पुष्पित कालरा जी हैं। गीत के बोल हैं- क्या भाई बोला था न अपना योगी आएगा, आ गया भाई अपना शेर, अपुन भी मंत्री बनूंगा। मोदी जी प्रधानमंत्री और योगी जी मुख्यमंत्री। बनूंगा न मैं रक्षा मंत्री, ऊर्जा मंत्री, खाद्यमंत्री, अब फिर से कमल खिला है, बनूंगा बस मैं प्यार मंत्री, I Am Love Minister बनूंगा प्यार मंत्री..

 

Dr. Bhanu Pratap Singh