‘ओ-केजरी’ कहने पर स्‍वाति की सिद्धू को चेतावनी, मर्यादा मत लांघो

POLITICS


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नवजोत सिद्धू ने ‘ओ-केजरी’ कहकर एक बार फिर से विवाद खड़ा कर दिया है। अपनी जुबान से चर्चा में रहने वाले सिद्धू अब दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल के निशाने पर आ गए हैं। सिद्धू के केजरीवाल को कहे गए शब्द मालीवाल को नागवार गुजरे। उन्होंने सिद्धू का बयान जारी करते हुए कहा कि जनता के द्वारा चुने गए मुख्यमंत्री के लिए ऐसी घटिया और सड़क छाप भाषा बोल कर सिद्धू सिर्फ़ अपने मानसिक दिवालियेपन का प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने सिद्धू को चेतावनी दी कि राजनीति करनी है करो लेकिन मर्यादा मत लांघो।
सिद्धू ने कहा, 4 दिन में 21 लाख कॉल का आम आदमी पार्टी का दावा झूठा
सिद्धू ने कुछ दिन पहले चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। जिसमें सिद्धू ने कहा कि सीएम चेहरे के सर्वे के लिए 4 दिन में 21 लाख कॉल का आम आदमी पार्टी का दावा झूठा है। आप पर निशाना साधते हुए सिद्धू कहने लगे- ‘केजरी..ओ केजरी, सुनता है। बता तुझे कितनी बार कहा है, तू आता ही नहीं मेरे पास। आ तो सही, तेरा मफलर उतारुं में। सिद्धू ने कहा था कि मैं केजरी को भगा-भगाकर मारूंगा’।
जुबान को लेकर विवादों में सिद्धू
नवजोत सिद्धू पिछले कुछ दिनों से अपनी जुबान को लेकर खूब चर्चा में हैं। सिद्धू विरोधी नेताओं के साथ पत्रकारों तक के साथ तू-तड़ाक से बात करते हैं। कुछ दिन पहले उनसे इस बारे में पूछा भी गया तो उन्होंने गुरुओं का उदाहरण देना शुरू कर दिया। इसको लेकर विपक्षी नेताओं में काफी गुस्सा और नाराजगी पहले भी देखी गई है।
-एजेंसियां