बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अभिनेता इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। अभिनेता ने सोमवार को मुंबई के जुहू इलाके के एक मल्टीप्लेक्स में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम में मीडिया से बात की। ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान रणदीप ने सावरकर को हिम्मतवाला बताया और कहा कि यह फिल्म ‘एंटी प्रोपेगेंडा’ है।
इस इवेंट में रणदीप ने बताया कि सावरकर के खिलाफ दुष्प्रचार के कारण उनके बारे में लोगों की धारणा बहुत खराब हो गई है। अभिनेता ने कहा, “यह एक प्रचार-विरोधी फिल्म है। यह सावरकर के खिलाफ दशकों से चल रहे सभी दुष्प्रचार का मुकाबला करेगी। वह ‘माफीवीर’ नहीं थे। उस वक्त बेल के लिए पिटीशन डाली जाती थी। हर किसी का यह अधिकार था कि कोर्ट में याचिका डाले।
रणदीप ने आगे कहा, ‘अगर कोई अदालत गया है, तो उन्हें पता होता था कि अदालत को कैसे संबोधित किया जाता है। वह सेलुलर जेल में बंद थे। वह वहां से बाहर निकलना चाहते थे और देश के लिए सांस्कृतिक और राजनीतिक रूप से अपना योगदान देना चाहते थे। उन्होंने आगे आकर देश के लिए बहुत कुछ किया है, जिसे फिल्म में अच्छे से दिखाया गया है।’
रणदीप ने कहा कि आप ऐसी जगह से निकलने के लिए साम दाम दंड भेद, कुछ भी करेंगे ताकी वहां से बाहर निकल सके, उन्होंने इस दौरान एक डायलॉग भी कहा। रणदीप ने कहा, “दुश्मन को किए वादे, निभाए नहीं जाते।” इस दौरान उन्होंने कहा कि सावरकर हिम्मतवाले थे और वो कायर नहीं थे।
अभिनेता ने कहा, “महात्मा गांधी, सरदार वल्लभभाई पटेल, जवाहरलाल नेहरू और कई अन्य लोगों पर फिल्में बनी हैं। अमेरिका ने परमाणु बम के जनक जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर पर आधारित ‘ओपेनहाइमर’ बनाई है। हमारे देश में हम अपने ही सेनानियों को मार गिरा रहे हैं।”
-एजेंसी
- Agra News: मायके में रह रही पत्नी ने जाने से किया इंकार तो फ्लाईओवर की रेलिंग पर चढ़ गया पति, पुलिस ने सूझबूझ से बचाई जान - July 1, 2025
- Agra News: अवैध रूप से चल रहे स्कूली वाहनों के खिलाफ अभियान शुरू करेगा परिवहन विभाग - July 1, 2025
- Agra News: कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान बचाई गई हथनी ने संरक्षण केंद्र में पूरे किये 5 साल - July 1, 2025