नागरिकता संशोधन क़ानून यानी CAA के नियमों पर रोक की मांग करने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करने को तैयार हो गया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ सुप्रीम कोर्ट ने बताया है कि अब इस मामले पर मंगलवार यानी 19 मार्च को सुनवाई की जाएगी.
शुक्रवार को इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग की ओर से सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ के सामने उपस्थित हुए. सिब्बल ने कोर्ट से इस मामले की तत्काल सुनवाई करने की अपील की.
उन्होंने कहा, “सीएए को 2019 में पारित किया गया था. उस समय कोई नियम नहीं थे इसलिए इस अदालत ने इस पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था लेकिन अब उन्होंने नियम नोटिफाई कर दिए हैं. अगर एक बार नागरिकता दे दी गई तो उसे पलटना असंभव होगा.”
इससे पहले सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नागरिकता संशोधन क़ानून के नियम नोटिफाई कर दिए थे.
-एजेंसी
- Agra News: चार महीने से महिला का पीछा करने वाले युवक की करतूत CCTV में कैद, पुलिस जुटी तलास में - November 1, 2025
- Agra News: देवउठनी एकादशी पर मंदिरों में गूंजी मंगलध्वनियाँ, तुलसी–शालिग्राम विवाह ने रचा दिव्य उत्सव - November 1, 2025
- Agra News: एनडीआरएफ–एसडीआरएफ की कड़ी मेहनत के बाद भी नहीं बच सका रेहांश, 34 घण्टे बाद 40 फीट गहरे कुएं में मिला शव - November 1, 2025