आगरा: राजकीय बाल सुधार गृह की अधीक्षिका का एक बच्चे को चप्पल से पीटने का वीडियो सामने आया, इसमें अधीक्षिका बच्चे पर चप्पल बरसा रही हैं। जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने प्रथम दृष्टया वायरल वीडियो सही प्रतीत होने पर अधीक्षिका का व्यवहार छोटी बच्ची के प्रति पद के अनुरूप न होने के कारण उनको पद से हटाते हुए उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु संस्तुति कर दी।
वायरल होने के बाद जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी को भेज कर जांच कराई। निरीक्षण के समय सस्था में लगे सीसीटीवी फुटेज देखे गये तथा बच्चों एवं उपस्थित कार्मिकों से बातचीत भी की गयी। जानकारी में अधीक्षिका द्वारा बच्ची की पिटाई किए जाने की बात सामने आई। बाल गृह में इस समय 28 बच्चे हैं।
यह राजकीय बाल सुधार गृह पचकुइयां पर है। बाल सुधार गृह में वर्तमान में प्रभारी अधीक्षिका के पद पर पूनम लाल तैनात हैं। अधीक्षिका पर सुधार गृह में निरुद्ध बच्चे के साथ मारपीट करने के आरोप लगते रहे हैं।
बताया गया है कि वायरल वीडियो चार सितंबर का है। वीडियो में दिख रहा है कि कमरे में बेड पर लेट बच्चे को अधीक्षिका चप्पल से पीट रही हैं। उनकी यह हरकत कमरे में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
कर्मचारियों ने उनकी डीएम से शिकायत की। उनके द्वारा ही बच्चे के साथ मारपीट का वीडियो डीएम को उपलब्ध कराया गया। कर्मचारियों का आरोप है कि अधीक्षिका कर्मचारियों से रुपये की मांगती हैं। उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज करती हैं।
- Agra News: पिता की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में बेटा हिरासत में, शव की तलाश में जुटी पुलिस - October 26, 2025
- ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने याद किए आदिवासी नायक, दिया स्वच्छता–पर्यावरण और एकता का संदेश - October 26, 2025
- Agra News: लापरवाही से ताजमहल पर अव्यवस्था हावी, मुख्य मकबरे समेत पूरे परिसर में हर तरफ शू कवर्स ही आए नजर - October 26, 2025