सपा अध्यक्ष बोले – कन्या विद्याधन से लड़कियों की पढ़ाई को मिलेगा नया सहारा, भाजपा ने स्मार्ट सिटी के नाम पर अरबों-खरबों की लूट की
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर युवाओं और छात्रों को लेकर बड़ा एलान किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार के समय में विद्यार्थियों को दिए गए लैपटॉप आज भी अच्छी स्थिति में काम कर रहे हैं, जबकि भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार और शिक्षा की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा सकी है।
अखिलेश यादव ने वादा किया कि 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर छात्रों को दुनिया का सबसे बेहतरीन iPad और लैपटॉप उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं होंगे, बल्कि युवाओं की पढ़ाई, करियर और भविष्य की प्रगति की कुंजी साबित होंगे।
कन्या विद्याधन योजना की वापसी का वादा
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा से लड़कियों की शिक्षा और सशक्तिकरण को प्राथमिकता देती रही है। उनकी सरकार में चलाई गई कन्या विद्याधन योजना ने हजारों बेटियों की पढ़ाई में सहारा दिया था। अब 2027 में सरकार बनने के बाद इस योजना को और भी व्यापक रूप में लागू किया जाएगा।
भाजपा सरकार पर निशाना
अखिलेश यादव ने भाजपा और केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा, “मोदी सरकार जनता की भलाई के नाम पर सिर्फ उद्योगपतियों का लाखों-करोड़ों रुपये माफ कर रही है। यह किसी भी दृष्टिकोण से जनकल्याणकारी योजना नहीं है। असली जनकल्याण तो वह है, जिससे नौजवान, छात्र और आम जनता सीधे लाभान्वित हो।”
उन्होंने आगे कहा, “भाजपा ने अपने मैनिफेस्टो में नए शहर बसाने का वादा किया था, मगर स्मार्ट सिटी के नाम पर अरबों-खरबों रुपये लूट लिए। न शहर स्मार्ट बने, न क्लास स्मार्ट बने, लेकिन बीजेपी वाले खुद स्मार्ट बन गए।”
प्रगति और जनकल्याणकारी योजनाओं का खाका
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की योजनाएं सिर्फ घोषणाएं नहीं बल्कि व्यवहारिक कदम हैं। लैपटॉप और iPad वितरण हो, कन्या विद्याधन योजना हो या फिर रोजगार देने वाली अन्य योजनाएं – इन सबका सीधा असर लोगों के जीवन पर पड़ा है। उन्होंने दावा किया कि जनता 2027 में भाजपा की नीतियों से ऊबकर समाजवादी पार्टी को चुनकर वास्तविक विकास और प्रगति की ओर कदम बढ़ाएगी।
- Agra News: एसएन मेडिकल कॉलेज में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन - September 18, 2025
- Agra News: ताजगंज से निकलेगी 68वीं श्रीराम बारात शोभायात्रा, उत्तर भारत की दूसरी सबसे बड़ी परंपरा - September 18, 2025
- Reviving Ancient Ayurvedic Wisdom: INC Swarnaprashan Champions Child Wellness with Free Health Camps and Herbal Drops - September 18, 2025