Agra News: सेंट एंड्रूज पब्लिक स्कूल में कॉमक्वेस्ट 2025 के प्रथम चरण का आयोजन, विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्रों ने दिखाया अपना टेलेंट

PRESS RELEASE

आगरा; सेन्ट एन्ड्रज पब्लिक स्कूल में कॉमक्वेस्ट 2025 के प्रथम चरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के सी० एम०डी० डॉ गिरधर शर्मा तथा एम० डी० ओशीन शर्मा, शिवांजल शर्मा, प्रधानाचार्या अंशु सिंह, उप प्रधानाचार्य अभिषेक क्रिस्टी सहित संयुक्त रूप से माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया । इसके पश्चात् कॉमक्वेस्ट के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जैसे- टग ऑफ वर्ड्स, वैन्चर शार्क एवं डिजीटल पैलेट।

कॉमक्वेस्ट में आगरा के 15 स्कूलों –आगरा पब्लिक स्कूल, ऑल सेन्ट्स स्कूल,प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, होली पब्लिक जूनियर कॉलेज, एयर फोर्स स्कूल माही इंटरनेशनल स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, गणेश राम नागर, कर्नल्स ब्राइटलैण्ड, शारदावर्ल्ड स्कूल, गायत्री पब्लिक स्कूल, भारतीय विद्यापीठ बालभारती, सचदेवा मिलेनियम, लाइफ लाइन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्रत्येक प्रतियोगिता से टॉप सिक्स में आने वाली 6 टीमों को अगले चरण के लिए चयनित किया गया । सेंट एंड्रूज़ स्वयं कॉमक्वेस्ट का आयोजक है, इसलिए एंड्रूज़ की किसी भी शाखा ने इसमें सहभागिता नहीं की है।

‘टग ऑफ वर्ड्स’ में – गायत्री पब्लिक स्कूल से इशिका गर्ग, याश्वी उपाध्याय, एयर फोर्स स्कूल आगरा से द्रोण सिंह बतसरा, आदित्य, दिल्ली पब्लिक स्कूल से तीशा बत्रा, मेहरप्रीत कौर अरतेजा, कर्नल्स ब्राइटलैण्ड पब्लिक स्कूल से काव्य अरोरा, अनुशा अहमद, प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल से हर्ष भारद्वाज, अर्ज रागिनी सारास्वत, सचदेवा मिलेनियम स्कूल से सृष्टि शर्मा, काव्या शर्मा रहीं ।

वैन्चर शार्कस में – माही इंटरनेशनल स्कूल से समर्थ गर्ग, नानू शर्मा, गायत्री पब्लिक स्कूल से सक्षम राणा, कुमकुम दीक्षित, प्रित्यूड पडिलक स्कूल से सोहम भटनागर, अपार शल्य, कर्नल्स ब्राइट लैण्ड पब्लिक स्कूल से तीर्थ दुबे, सार्थक अग्रवाल, दिल्ली पब्लिक स्कूल से विहान कोचर, आदिश बंसल, गणेश राम नागर से सोनाक्षी सिसौदिया, साक्षी त्यागी] होली पब्लिक जूनियर कॉलेज से रिया जैन, यश सिंह रहे ।

डिजीटल पैलेट में – दिल्ली पब्लिक स्कूल से आर्यन तिवारी, श्लोक मल्होत्रा, एयर फोर्स स्कूल से प्रियांशु, प्रभसमर्थ सिंह, शारदा वर्ल्ड पब्लिक से आयुष यादव, अंशुल अग्रवाल, आगरा पब्लिक स्कूल से मान्या शाक्य, विनय यादव, ऑल सेंट स्कूल से निखिल कुमार सुतैल,रुद्रांश, प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल से उज्ज्वल अग्रवाल शिवांश मुरवरिया, कर्नल्स ब्राइटलैण्ड पब्लिक स्कूल से वायु मिश्रा, सौंदर्य शर्मा ये सभी बच्चे अगले चरण के लिए चयनित किए गए। कार्यक्रम का फाइनल चरण 12 अगस्त 2025 को होगा।

‘टग ऑफ वर्ड्स’ में निर्णायक मंडल में मिस गति सिंह ,आदित्य अग्रवाल वैन्चर शार्कस में रूपेश श्रीवास्तवा, डॉ अनूप लाजरस तथा डिजीटल पैलेट में विकास गोयल, जूली दीक्षित उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम में संजय मंगल, नुपूर बंसल, मनीष कुशवाह, रिंकी शर्मा, अंकुर सक्सैना, हर्षित पाठक, आलोक वैष्णव, का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को कॉमर्स विषय के लिए जागरूक करना था क्योंकि आज के समय में कॉमर्स एक ऐसा क्षेत्र है जहाँ से बच्चों को जीवन के लिए नए-नए क्षेत्रों में कार्य करने की राहें खुल रही हैं।

रिपोर्टर- पुष्पेंद्र गोस्वामी

Dr. Bhanu Pratap Singh