Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. 12 दिसंबर 2024 को महासंघ के प्रस्तावित जिला सम्मेलन तथा शैक्षिक संगोष्ठी की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। इसी क्रम में आज राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश कार्यसमिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर देवी सिंह नरवार के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने जिला विद्यालय निरीक्षक-दो श्री विश्व प्रताप सिंह से उनके कार्यालय में भेंटकर ज्ञापन सौंपा और वार्ता की।
डॉक्टर देवी सिंह नरवार ने जिला विद्यालय निरीक्षक-2 को बताया के शैक्षिक संगोष्ठी और जिला सम्मेलन में प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों को विशेष आकस्मिक अवकाश दिए जाने का प्रावधान है और इस आशय का शासनादेश भी उन्होंने उनके सम्मुख रखा और उनसे मांग की कि 12 दिसंबर को जिला सम्मेलन और शैक्षिक संगोष्ठी में जो शिक्षक/शिक्षिकाएं प्रतिभाग करें उनको 12 दिसंबर का विशेष आकस्मिक अवकाश स्वीकृत करने की अनुमति संबंधी पत्र जारी करने का कष्ट करें।
जिला विद्यालय निरीक्षक-2 श्री विश्व प्रताप सिंह ने प्रेषित ज्ञापन पर कार्यवाही करते हुए 12 दिसंबर को जिला सम्मेलन और शैक्षिक संगोष्ठी में प्रतिभाग करने वाली बालिका विद्यालाओं की शिक्षिकाओं के लिए विशेष आकस्मिक अवकाश स्वीकृत करने संबंधी पत्र जारी कर दिया गया है।
शिष्ट मंडल में महासंघ के जिला संरक्षक डॉक्टर सत्य प्रकाश शर्मा, जिला प्रभारी श्री गिरीश त्यागी, संघर्ष समिति के जिला संयोजक श्री मनोज कुमार, जिला महामंत्री डॉक्टर दुष्यंत कुमार सिंह तथा जिला कोषाध्यक्ष श्री हरीओम अग्रवाल मौजूद रहे।
- हिंदी केवल भाषा नहीं, राष्ट्र की आत्मा है: विश्व हिंदी दिवस पर आगरा में गूंजा संस्कारों का स्वर - January 12, 2026
- यूपी में ड्यूटी से गैरहाजिर रहने वाले डॉक्टरों पर गिरी गाज, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने 17 चिकित्साधिकारियों को किया बर्खास्त - January 12, 2026
- 17 साल का रिश्ता और एक खौफनाक अंत: हरदोई के थाने में पति ने सरेआम पत्नी को मारी गोली - January 12, 2026