सपा प्रमुख अखिलेश यादव बोले, यह कौन तय करेगा कि पांडव कौन हैं और कौरव कौन

POLITICS

विधानसभा सत्र के दौरान बुधवार को योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि हमने तो केवल तीन जगह मांगी है। योगी ने कहा था कि अयोध्या के साथ अन्याय हुआ है। पांडवों के साथ भी अन्याय हुआ था। उस समय भगवान कृष्ण कौरवों के पास गए थे और उन्होंने केवल पांच गांव मांगे थे। हम तो अयोध्या, काशी मथुरा मांग रहे हैं।

गुरुवार को वाराणसी पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम योगी बताएं कि कौरव कौन हैं। यह कौन तय करेगा कि पांडव कौन और कौरव कौन है। हमारे लिए संविधान और कोर्ट सबसे बड़ी है।

इससे पहले अखिलेश यादव ने जयंत चौधरी के बीजेपी में जाने के सवाल पर कहा था कि जयंत जी बहुत सुलझे हुए व्यक्ति हैं। मुझे उम्मीद है कि किसानों की लड़ाई के लिए जो संघर्ष चल रहा है, वे कमजोर नहीं होने देंगे। अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने भी जयंत जौधरी को बहुत सुलझा हुआ व्यक्ति बताया था।

जयंत चौधरी के बीजेपी में जाने के बयान पर रालोद का बयान भी सामने आ गया है। रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन आगरी ने कहा कि चुनावी वर्ष है, बहुत सारी पार्टियां हमारे साथ गठबंधन के लिए आ रही हैं…भाजपा के द्वारा पिछली बार भी गठबंधन की पेशकश की गई थी, इस बार भी पेशकश की जा रही है।

वे 4 सीटों की बात कर रहे हैं लेकिन हमने 12 लोकसभा सीटों पर तैयारी की है। इस बात का निर्णय हम लेंगे कि हम किसके साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे…जो पार्टी जनता और किसानों की हित के लिए हमारी मांगों पर सहमत होगी, हम उनके साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे।

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh