mukesh saxena

लॉकडाउन के बीच बरेली के गांवों में पहुंचे युवा, बांट रहे खाद्यान्न, देखें वीडियो

NATIONAL REGIONAL

Bareilly (Uttar Pradesh, India) कोरोनावायरस के कारण पूरे देश में तालाबंदी है। महामारी का डर इतना है कि लोग घरों में दुबके बैठे हैं। समस्या उनके सामने है, जो रोज कमाते और खाते हैं। ऐसे लोगों की सुध ली है युवा समाजसेवी मुकेश सक्सेना ने। उनकी टीम गांवों में जाकर जरूरतमंदों को खाद्यान्न वितरित कर रही है।

15 परिवारों को मदद

आंवला गाँव रामनगर में जरूरतमंद 15 परिवारों को आर्थिक मदद के साथ खाद्यान्न सामग्री दी गई। समाजसेवी इंजीनियर प्रवीण सिंह एवं समाजसेवी मुकेश सक्सेना ने लोगों को यह भी समझाया कि कोविड-19 बीमारी से किस तरह मुकाबला करना है।

आगे भी मदद का भरोसा

मुकेश सक्सेना ने लोगों से कहा कि अगर खाद्यान्न की और जरूरत होगी तो वे उपलब्ध कराएंगे। मदद मांगने में किसी को हिचकने की जरूरत नहीं है। उनके साथ युवा नेता दुर्वेश गुप्ता, फार्मासिस्ट पुष्पेंद्र सिंह, विपिन यादव आदि थे।

गांवों में खाद्यान्न वितरित करते युवा सामाजिककार्यकर्ता मुकेश सक्सेना।