37 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया, भीमनगरी के लिए 2.5 करोड़ रुपए
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India. काशी की तर्ज पर अब आगरा में श्रीमनकामेश्वर मंदिर कॉरिडोर बनाया जाएगा। बुधवार को महापौर श्रीमती हेमलता दिवाकर कुशवाहा ने कॉरिडोर का शिलान्यास किया। महापौर ने इसके साथ-साथ कुल 37 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
महापौर बुधवार को सबसे पहले पार्षदों के साथ श्रीमनकामेश्वर पहुंची और बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद में महापौर ने 3.54 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले श्रीमनकामेश्वर मंदिर कॉरिडोर सहित कुल 37 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इस अवसर पर महापौर का क्षेत्रीय व्यापारियों, पार्षदों व आमजन ने स्वागत किया।
महापौर ने कहा कि वह बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद लेने के लिए काफी पहले से श्रीमनकामेश्वर मंदिर आती रहती हैं। महापौर बनने से पहले एक बार उन्होंने बाबा के दरबार में आई भक्त बहनों को कहते हुए सुना कि हर कहीं विकास हो रहा, लेकिन हमारे बाबा भोलेनाथ के दरबार में विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं, तभी से उन्होंने सोच रखा था कि मौका लगेगा तो वह यहां पर विकास कार्य अवश्य करवाएंगी। इसके बाद बाबा का ऐसा आशीर्वाद मिला कि वह महापौर बन गईं और क्षेत्रीय पार्षद अनुज कुमार सहित अन्य पार्षदों ने श्रीमनकामेश्वर मंदिर कॉरिडोर की पहल की। उन्होंने कहा कि आज बाबा भोलेनाथ के आशीर्वाद से नगर निगम द्वारा 3.54 करोड़ रुपए की लागत से श्रीमनकामेश्वर मंदिर कॉरिडोर का शिलान्यास किया जा रहा है। जल्द ही यह भव्य कॉरिडोर बनकर तैयार हो जाएगा और बाबा के दरबार में आने वाले भक्तों को कोई परेशानी नहीं होगी।
इस दौरान श्रीमनकामेश्वर मंदिर के महंत श्री योगेश पुरी जी ने कहा कि देश के प्रधानसेवक श्री नरेंद्र मोदी के राज में देश का चहुंओर विकास हो रहा है। लेकिन हमें सबसे पहले यह ध्यान देना होगा कि हम अपने नागरिक कर्तव्यों का भी पालन करें। चुनाव आने पर अपने नेता को चुनने के लिए सोच-समझकर वोट करें। सड़क पर ट्रैफिक के नियमों का पालन करें तो ट्रैफिक जाम नहीं लगेगा। इसी तरह से अपने आसपास साफ-सफाई रखेंगे तो स्वच्छता रहेगी, साथ में विभिन्न रोगों से भी बचाव होगा। उन्होंने कहा कि बाबा भोलेनाथ के आशीर्वाद से आज 3.54 करोड़ रुपए के बाबा के दरबार में विकास कार्य होंगे। बाबा का आशीर्वाद ऐसा हो कि यहां पर 30 करोड़ के विकास कार्य जल्दी हों।
To read Dr Bhanu Pratap Singh books in Hindi and English please Click this link on WhatsApp
मिली यह विकास की सौगातें
बुधवार को महापौर द्वारा 3.54 करोड़ रुपए की लागत से श्रीमनकामेश्वर मंदिर कोरिडोर का शिलान्यास किया गया। 2.98 करोड़ रुपए की लागत से यमुना किनारा स्थित काली मंदिर के पास सौंदर्य कार्य का शिलान्यास किया। इसके साथ ही यमुना किनारा रोड पर हाथी घाट पर 2.99 करोड़ रुपए की लागत से घाट के सौंदर्यीकरण के कार्य का शिलान्यास किया। 59.17 लाख रुपए की लागत से सराय बेगा में सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया। इसके साथ ही 2.57 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले लोहामंडी जोनल कार्यालय पर सिटीजन फेसिलिटेशन सेंटर का लोकार्पण हुआ। लोहामंडी जोन के जगदीशपुरा भीमनगर में 75.26 लाख रुपए की लागत से सीसी फर्श, जल निकासी के लिए आरसीसी नाले के कार्य का शिलान्यास किया। 1.93 करोड़ रुपए की लागत से फतेहाबाद रोड स्थित होटल रमाडा से सेल्फी प्वॉइंट तक 11 मीटर तिरंगा पोल स्थापित किए जाने के कार्य का लोकार्पण किया गया। 4.79 करोड़ रुपए की लागत से राहुल नगर बोदला में तालाब के सौंदर्यीकरण का शिलान्यास किया गया। लोहामंडी जोन से सेक्टर-7 में सौ फुटा रोड पर 43.98 लाख रुपए की लागत से नाला निर्माण के कार्य का शिलान्यास किया गया। फतेहाबाद रोड स्थित होटल रमाडा के पास 1.12 करोड़ रुपए की लागत से प्रवेश द्वार के कार्य का लोकार्पण किया गया। ताजगंज क्षेत्र के तेलीपाड़ा में 18.50 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया गया। लोहामंडी जोन में खतैना नाले की पुलिया का 32.79 लाख रुपए की लागत से पुनः निर्माण के कार्य का शिलान्यास किया गया। 1.33 करोड़ रुपए की लागत से सीनियर केयर सेंटर के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। हरीपर्वत जोन से बाईं का बाजार क्षेत्र में 49.52 लाख रुपए की लागत से आरसीसी द्वारा नाली निर्माण के कार्य का लोकार्पण किया गया। जगनेर रोड पर दोनों साइड 33.72 लाख रुपए नालों का आरसीसी द्वारा निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया।
इस दौरान श्रीमनकामेश्वर मंदिर के बड़े महंत हरिहर पुरी, नगर निगम के उपसभापति रवि बिहारी माथुर, पार्षद शरद चौहान, अनुज शर्मा, आरती शर्मा, विक्रांत कुशवाह, अमित पटेल, प्रकाश केसवानी उर्फ शेरा, बनवारी लाल खटीक, निरंजन सिंह कैन, निशांत सिकरवार, हेमा चौहान, पूजा वाल्मीकि, राधारानी, मधु माहौर, विजय वर्मा, मंगल सिंह चौहान, फूल प्यारी, श्यामवीर अग्रवाल, राहुल शर्मा, राकेश जैन, गजेंद्र पिप्पल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व व्यापारी मौजूद रहे।
भीमनगरी में विकास कार्य शुरू, महापौर ने 2.5 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का किया शिलान्यास
आगरा। महापौर श्रीमती हेमलता दिवाकर कुशवाहा ने बुधवार को भीमनगरी पहुंचकर विकास कार्यों का शुभारंभ कर दिया। उन्होंने 2.5 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया। भीमनगरी में पहुंचते ही महापौर का क्षेत्रीय लोगों ने उत्साह के साथ स्वागत किया। महिलाएं और बच्चों में महापौर का स्वागत करने के लिए उत्सुकता दिखी। महापौर ने कहा कि इस बार भीमनगरी पहले से भी ज्यादा भव्य सजेगी। इसके लिए विकास कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर के आदर्शों का पालन करते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में देश को 2047 तक विकसित करने के लिए नींव मजबूत की जा रही है। इस दौरान भीमनगरी के पदाधिकारी सहित क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
- Agra News: नेशनल चैम्बर के संजय गोयल एडवांस बने नए अध्यक्ष, अनिल अग्रवाल को 217 मतों से हराया, संजय गोयल आगरा स्टील और विवेक उपाध्यक्ष बने - March 10, 2025
- Agra News: श्रीप्रेमनिधि जी मंदिर के फाग उत्सव में बरसाने की लट्ठमार होली ने किया आनंदित, रसिया गान कर भक्तों ने खेली फूलों की होली - March 10, 2025
- Agra News: श्रीमद् भागवत कथा में रासलीला फूलों की होली के साथ हुआ श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह - March 10, 2025