नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले दूसरे दलों से बीजेपी में शामिल होनेवालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. पंजाब के जालंधर से आम आदमी पार्टी के मौजूदा सांसद और उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू आज बीजेपी में शामिल हो गये हैं.
आप के विधायक शीतल अंगुराल ने भी थामा बीजेपी का दामन
इसके साथ-साथ जालंधर पश्चिम से आम आदमी पार्टी के विधायक शीतल अंगुराल भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये हैं. आप के विधायक शीतल अंगुराल ने सुबह ही पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था.
उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए पंजाबी भाषा में लिखा था कि ”मैं आम आदमी पार्टी की सभी जिम्मेदारी से इस्तीफा देता हूं!” आपको बता दें, ये पंजाब से जालंधर पश्चिम विधानसभा से विधायक हैं. लोकसभा चुनाव के बीच आप पार्टी के लिए ये किसी बड़े झटके से कम नहीं है.
कांगेस छोड़कर आप में हुए थे शामिल
आपको बता दें पिछले साल जालंधर से कांग्रेस सांसद चौधरी संतोख सिंह के निधन के बाद ये सीट खाली हो गयी थी. इसपर उपचुनाव लड़ने के लिए रिंकू कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल हो गए थे. हालांकि उस वक्त आप विधायक सुशील अंगुराल खुद को टिकट न दिए जाने से काफी नाराज थे.
पार्टी ने उनकी नाराजगी को नजरअंदाज किया और रिंकू को इस सीट से मैदान में उतारा. रिंकू ने इस चुनाव में भारी अंतर से जीत हासिल की थी. हालांकि इस बार जीत की राह बहुत आसान नहीं होगी कहा जा रहा है कांग्रेस जालंधर सीट से पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को टिकट दे सकती है.
– एजेंसी
- Agra News: ट्रांस यमुना में मकान पर कब्जे के विवाद में छत से गिरी महिला, जांच के बाद चार पुलिसकर्मी निलंबित - July 21, 2025
- Agra News: सावन आश्रम में जीवनदायी सेवा, 57 लोगों ने किया रक्तदान - July 21, 2025
- Agra News: सेवा, भक्ति और करुणा के पथ पर तपस्या फाउंडेशन का मानवीय प्रयास, जरूरतमंद बच्चों को किया रेनकोट का वितरण - July 21, 2025