बीजेपी पार्षद मनोहर सोनकर चंडीगढ़ के नए मेयर चुन लिए गए हैं। सोमवार को मेयर के लिए हुए चुनाव में उन्हें 16 वोट मिले जबकि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुदलीप टीटा के खाते में 12 वोट गए। कांग्रेस ने अपने मेयर प्रत्याशी जसबीर सिंह बंटी का नामांकन वापस लेकर कुलदीप टीटा को समर्थन देकर बीजेपी का खेल बिगाड़ने की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली। बता दें कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन हुआ था। आप और कांग्रेस के कुल 20 पार्षद थे। बावजूद इसके उन्हें इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है।
चंडीगढ़ नगर निगम के कुल 35 पार्षद हैं। मेयर चुनाव में इन 35 वोटों के अलावा सांसद का भी वोट मान्य होता था। इनमें बीजेपी के पार्षद को 16 वोट पड़े, वहीं गठंबधन के उम्मीदवार कुलदीप टीटा को सिर्फ 12 वोट पड़े। बाकी वोट कैंसल हो गए। इस उल्टफेर से इंडिया गठबंधन का मेयर चुनाव जीतने का सपना पूरा नहीं हो पाया।
कांग्रेस और आप पार्षदों का हंगामा
चंडीगढ़ नगर निगम के इस चुनाव को इंडिया ब्लॉक का लिटमस टेस्ट माना जा रहा था। ऐसे में पहले ही टेस्ट में INDI गठबंधन को हार मिली है। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के कई पार्षदों के वोट कैंसिल हो गए, जिसके बाद निगम में जमकर बवाल और हंगामा हुआ।
बीजेपी की बड़ी जीत
चंडीगढ़ मेयर के लिए सुबह 10 बजे से चुनाव शुरू होना था लेकिन 38 मिनट की देरी पर प्रिसाइडिंग अफसर अनिल मसीह पहुंचे। इसके बाद चुनावी प्रक्रिया शुरू हुई। इस दौरान सभी काउसिंलर्स को चुनावी प्रक्रिया समझाई गई। इसके बाद चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर ने सबसे पहले वोट डाला। इसके बाद वार्ड नंबर से लेकर अन्य पार्षदों ने वोट डाला। करीब पौने दो घंटे तक वोटिंग प्रक्रिया हुई और साढ़े बारह बजे तक सभी 36 वोट पोल हुए। इसके बाद वोटों की गिनती शुरू हुई जिसमें बीजेपी ने जीत हासिल की।
-एजेंसी
- Doctor’s Day special: Understanding Symptoms of Early-Stage Osteoarthritis - July 1, 2025
- Protyze Launches Hydra Clear Whey Protein: India’s First Protein-Electrolyte Functional Protein Drink - July 1, 2025
- Introducing Constishain: The Ayurvedic Breakthrough for Natural Constipation Relief - July 1, 2025