शोएब ने पाकिस्तानी TV एक्ट्रेस सना जावेद से शादी कर ली है. 41 साल के शोएब मलिक ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की हैं.सना जावेद पाकिस्तानी टीवी एक्ट्रेस हैं और उनकी भी ये दूसरी शादी है. सना जावेद इससे पहले पाकिस्तानी सिंगर उमर जसवाल के साथ रिलेशनशिप में थीं, लेकिन उन्होंने अब शोएब मलिक से शादी की है. सना और उमर ने अपनी पुरानी सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से डिलीट भी कर ली हैं. सना की पहली शादी साल 2020 में हुई थी, जबकि अब साल 2024 में दूसरी शादी हुई है.
शोएब की शादी इससे पहले भारत की टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा से हुई थी, लेकिन कुछ वक्त पहले ही दोनों की तलाक की खबरें आई थीं और अब इस बीच शोएब मलिक की शादी की खबर सामने आई है.
अभी दो दिन पहले ही सानिया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि तलाक काफी मुश्किल होता है और शादी भी काफी मुश्किल होती है. तभी ये संकेत सामने आ रहे थे कि शायद शोएब मलिक और सानिया मिर्जा का तलाक हो गया है. पिछले करीब एक साल से ही अफवाह चल रही थी कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है और दोनों ही अलग हो सकते हैं, जिसकी अब पुष्टि हो गई है.
साल 2010 में हुई थी सानिया-शोएब की शादी
बता दें कि शोएब मलिक और सानिया मिर्ज़ा की शादी 12 अप्रैल 2010 में हुई थी, तब भारत में इस मसले पर काफी विवाद भी हुआ था. दोनों की शादी हैदराबाद में हुई थी, साल 2018 में दोनों का एक बेटा भी हुआ था. लेकिन कोरोना के बाद से ही दोनों के बीच तनाव पैदा हुआ था और दोनों ही अलग रह रहे थे, हालांकि कुछ वक्त पहले सानिया और शोएब ने साथ मिलकर एक पाकिस्तानी शो भी होस्ट किया था.
– एजेंसी
- Agra News: नेशनल चैम्बर के संजय गोयल एडवांस बने नए अध्यक्ष, अनिल अग्रवाल को 217 मतों से हराया, संजय गोयल आगरा स्टील और विवेक उपाध्यक्ष बने - March 10, 2025
- Agra News: श्रीप्रेमनिधि जी मंदिर के फाग उत्सव में बरसाने की लट्ठमार होली ने किया आनंदित, रसिया गान कर भक्तों ने खेली फूलों की होली - March 10, 2025
- Agra News: श्रीमद् भागवत कथा में रासलीला फूलों की होली के साथ हुआ श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह - March 10, 2025