नवाब मलिक को ED द्वारा पूछताछ के लिए ले जाने पर शिवसेना आगबबूला

नवाब मलिक को ED द्वारा पूछताछ के लिए ले जाने पर शिवसेना आगबबूला

POLITICS


महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक को प्रवर्तन निदेशालय ED के अधिकारी पूछताछ के लिए अपने दफ़्तर ले गए हैं. ईडी के इस क़दम के बाद महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन के नेताओं ने बीजेपी पर निशाना साधा है. नवाब मलिक को बुधवार की सुबह ईडी के अधिकारी उनके घर से लेकर गए हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई ने ईडी के अधिकारियों के हवाले से बताया है कि नवाब मलिक से मुंबई अंडरवर्ल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ की जा रही है.
महाराष्ट्र में एनसीपी के प्रमुख और राज्य सरकार में मंत्री जयंत पाटिल का कहना है कि नवाब मलिक ने पिछले कुछ समय से बीजेपी नेताओं को एक्सपोज किया है, इसी कारण उनसे बदला लिया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि नवाब मलिक को बिना किसी पूर्व सूचना के पूछताछ के लिए ईडी दफ़्तर ले जाया गया है. शिवसेना के सांसद संजय राउत ने भी नवाब मलिक को घर से ले जाए जाने पर आपत्ति जताई है.
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा- नवाब मलिक वरिष्ठ नेता हैं और महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. जिस तरह उन्हें घर से ईडी लेकर गई है, वो महाराष्ट्र सरकार के लिए चुनौती है. एक मंत्री को केंद्रीय एजेंसियाँ हमारे राज्य में आकर ले जा रही हैं. 2024 में आपकी भी जाँच होगी. इसे ध्यान में रखिएगा.
-एजेंसियां