प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 मार्च 2024 को श्रीनगर का दौरा करेंगे. इस दौरान पीएम लगभग 5000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसमें ‘हजरतबल तीर्थ एकीकृत विकास’ परियोजना भी शामिल हैं. पीएम मोदी के इस कदम की JNU की पूर्व छात्र नेता और बीजेपी आलोचक रहीं शेहला राशिद ने तारीफ की है. शेहला ने हजरतबल दरगाह का जिक्र करते हुए कहा कि जो लोग कश्मीर के इतिहास से वाकिफ हैं, उन्हें इस घटना का महत्व पता होगा. उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में सलाम मोदी जी भी लिखा.
शेहला राशिद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, कल इंशा अल्लाह पीएम मोदी श्रीनगर का दौरा करेंगे और श्रीनगर में सबसे प्रतिष्ठित मुस्लिम तीर्थस्थलों में से एक हजरतबल दरगाह की एकीकृत विकास परियोजना का उद्घाटन करेंगे. जो लोग कश्मीर के इतिहास से वाकिफ हैं उन्हें इस घटना का महत्व पता होगा कि हम कहां तक पहुंचे हैं. #SalaamModiJi
पीएम मोदी 5000 करोड़ की इन योजनाओं की देंगे सौगात
पीएम मोदी श्रीनगर दौरे पर जम्मू-कश्मीर में कृषि-अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए लगभग 5000 करोड़ की ‘समग्र कृषि विकास कार्यक्रम’ की शुरुआत करेंगे. इतना ही नहीं वे स्वदेश दर्शन और प्रसाद योजना के तहत 1400 करोड़ की पर्यटन क्षेत्र से संबंधित कई परियोजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे. इसमें ‘हजरतबल तीर्थ का एकीकृत विकास’ परियोजना भी शामिल है.
हजरतबल तीर्थ पर तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए विश्व स्तरीय सुविधाओं उपलब्ध कराने के लिए ‘हजरतबल तीर्थ का एकीकृत विकास’ परियोजना शुरू की गई है. इसके तहत तीर्थस्थल की चारदीवारी के निर्माण समेत पूरे क्षेत्र का विकास शामिल है.
इसके तहत हजरतबल तीर्थ परिसर की रोशनी, तीर्थस्थल के चारों ओर के घाटों और रास्तों में सुधार, सूफी व्याख्या केंद्र का निर्माण, पर्यटक सुविधा केंद्र का निर्माण, बहुमंजिला पार्किंग और तीर्थस्थल के प्रवेश द्वार का निर्माण समेत अन्य शामिल हैं. पीएम मोदी अपने दौरे पर 43 ऐसी परियोजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे जो देश में तीर्थयात्रा और पर्यटक स्थलों की एक विस्तृत श्रृंखला को विकसित करेंगे.
-एजेंसी
- अयोध्या में बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने रामलला के दरबार में लगाई हाजरी, दर्शन-पूजन कर लिया आशीर्वाद - August 22, 2025
- निजी हॉस्पिटल की लापरवाही: थैले में नवजात का शव लेकर लखीमपुर खीरी डीएम कार्यालय पहुंचा पिता, कार्रवाई को लगाई न्याय की गुहार - August 22, 2025
- On World Senior Citizen’s Day, Milind Soman and Centre for Sight Highlight Eye Care Awareness - August 22, 2025