मुंबई। ‘कांटा लगा’ फेम और ‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन हो गया है। निधन की वजह कार्डिएक अरेस्ट बताई जा रही है। उनकी डेड बॉडी अभी कूपर हॉस्पिटल में है।
एक अंग्रेजी अखबार ने हॉस्पिटल के रिसेप्शनिस्ट के हवाले से लिखा है कि एक्ट्रेस को 27 जून की रात दिल का दौरा पड़ा और अब वो नहीं रहीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें उनके हसबैंड और एक्टर पराग त्यागी तुरंत हॉस्पिटल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। शेफाली के अचानक इस तरह से दुनिया छोड़कर जाने की वजह से मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
शेफाली जरीवाला के हसबैंड का वीडियो कूपर हॉस्पिटल से आया है जिसमें वो कार में बैठे और टूटे हुए नजर आ रहे हैं। कार में अंदर बैठे पराग अपना दुखी चेहरा हाथ से ढकने की कोशिश करते दिखे।
सिंगर राहुल वैद्य ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक्ट्रेस की फोटो लगाकर श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा है, ‘रेस्ट इन पीस शेफाली, आप हमें बहुत जल्दी छोड़कर चली गईं।’ सिंगर मीका सिंह ने भी श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है, ‘मैं बहुत शॉक्ड और दुखी हूं, हमारी प्यारी स्टार और एक अच्छी दोस्त हमें छोड़कर चली गई.।’
शेफाली जरीवाला ने साल 2002 में आए ‘कांटा लगा’ गाने से घर-घर तक अपनी पहचान बना ली थी। इस रीमिक्स सॉन्ग को लोग आज भी सुनते हैं.।इसके बाद शेफाली अक्षय कुमार और सलमान खान के साथ साल 2004 की फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ में भी दिख चुकी हैं।
एक्ट्रेस सलमान खान के पॉपुलर शो ‘बिग बॉस’ के 11वें सीजन में भी कंटेस्टेंट बनकर आ चुकी हैं। इसी सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला भी थे और वो भी अपने फैंस को दुखी छोड़कर ऐसे ही चले गए थे।
- आगरा में गूँजा सनातन का शंखनाद: कमला नगर और विजय नगर में जुटे हजारों हिंदू, संदेश मिला- ‘जाति नहीं, राष्ट्र प्रथम ही पहचान’ - January 25, 2026
- आगरा की खौफनाक वारदात: स्कूटी पर लाश लादकर शहर की सड़कों पर घूमता रहा कातिल, CCTV फुटेज ने खोला ‘बेरहम’ प्रेमी का राज - January 25, 2026
- Agra News: राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर कैडेट्स बने ‘कल्चरल एंबेसडर’, रूस से अमेरिका तक के मेहमानों का जीता दिल, आगरा कॉलेज के छात्रों की अनूठी पहल - January 25, 2026