मुंबई (शीतल सिंह माया): भारतीय अभिनेत्री शीना चोहान, जिन्होंने हाल ही में अपनी फिल्म संत तुकाराम से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, अब अपने करियर की सबसे बड़ी छलांग लगाने जा रही हैं। शीना जल्द ही अपनी पहली पैन-इंडियन फिल्म ‘झास्त्या मरणम ध्रुवम’ में जे.डी. चक्रवर्ती के साथ नजर आएंगी। लेकिन इससे भी बड़ी खबर यह है कि शीना अब हॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं।
शीना की हॉलीवुड फिल्म ‘Nomad’ का निर्देशन कर रहे हैं टैरन लेक्सटन, जिन्होंने हाल ही में Mission: Impossible – The Final Reckoning में स्प्लिंटर यूनिट डायरेक्टर के रूप में काम किया था। यह फिल्म एक अमेरिकन साइ-फाई ड्रामा है, जिसमें लियो वुडॉल, सना शैक, एबी होस और जोर्डी वेबर जैसे अंतरराष्ट्रीय सितारे नजर आएंगे। फिल्म में ड्रामा, इमोशन और फ्यूचरिस्टिक एडवेंचर का अनोखा संगम देखने को मिलेगा।
‘Nomad’ की शूटिंग 24 देशों में की गई है — जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। शीना ने इसके लिए लॉस एंजेलिस और फ्लोरिडा में शूटिंग की। यह फिल्म खोज, पहचान और इंसानियत के जुड़ाव की कहानी को भावनात्मक अंदाज में पेश करती है।
अपना अनुभव साझा करते हुए शीना चोहान ने कहा —
“मैं इस फिल्म में एक संवेदनशील और आज़ाद ख्यालों वाली ट्रैवलर का किरदार निभा रही हूँ। मैंने हमेशा माना है कि यात्रा इंसान के दिल और दिमाग को खोल देती है। मुझे दुनिया घूमना पसंद है, और शायद इसी वजह से मैं ‘नादिया’ के किरदार को बखूबी जी पाई। यह किरदार रोमांच, खोज और इंसानियत के जुड़ाव का प्रतीक है।”
शीना ने अपने सोशल मीडिया पर हॉलीवुड डेब्यू की डबिंग पूरी होने की जानकारी साझा करते हुए लिखा —
“Dubbing complete! New Hollywood Film ✨”
एक और पोस्ट में उन्होंने लिखा —
“Hollywood Calling!”
शीना का यह किरदार उनके अब तक के सभी रोल्स से काफी अलग और साहसी है। यह फिल्म उनके करियर में नया मुकाम साबित हो सकती है।
‘Nomad’ के साथ शीना चोहान अब ग्लोबल स्टेज पर कदम रख चुकी हैं, जहाँ वह भारतीय सिनेमा का प्रतिनिधित्व करते हुए बॉलीवुड और हॉलीवुड के बीच की दूरी मिटा रही हैं।
उनका यह सफर दर्शाता है कि मेहनत, जुनून और लगन से कोई भी कलाकार ग्लोबल आइकॉन बन सकता है।
- Agra News: छात्रवृत्ति योजनाओं की समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव सुभाष चन्द्र शर्मा हुए सख्त, 27 से 31 अक्टूबर तक खुलेगा पोर्टल, छात्रों को मिलेगा दोबारा आवेदन का मौका - October 25, 2025
- जयपुर हाउस आगरा में अन्नकूट महोत्सव का भव्य आयोजन, प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने कही बड़ी बात - October 25, 2025
- मथुरा: स्पा सेंटर में चल रहा था ‘गंदा काम’, पुलिस ने मारा छापा, पांच युवतियां और छह लड़के गिरफ्तार - October 25, 2025