नई दिल्ली। पूर्व कृषि मंत्री और राज्यसभा सांसद शरद पवार ने संसद भवन में आज पीएम मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद पवार ने कहा कि उन्होंने अनार के किसानों को लेकर बात की। सूत्रों ने बताया कि पवार के साथ सतारा के दो किसानों ने अनार का तोहफा पीएम को भेंट की।
शरद पवार से जब पूछा गया कि क्या महाराष्ट्र की राजनीति पर बात हुई? तो उन्होंने कहा कि नहीं कोई बात नहीं हुई है।
शरद पवार की पीएम मोदी से ये मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब हालिया महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान बयानबाजी में तल्खियां देखी गई थी। इस चुनाव में महाविकास अघाड़ी (एमवीए) को करारी हार का सामना करना पड़ा। शरद पवार की पार्टी एनसीपी (एसपी) उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस के साथ एमवीए में शामिल है।
शरद पवार विपक्षी खेमे के बड़े नेता माने जाते हैं। ऐसे में संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान पीएम मोदी से मुलाकात को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। मंगलवार (17 दिसंबर) को ही एनसीपी (एसपी) ने वन नेशन, वन इलेक्शन बिल का विरोध किया। सांसद और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने राज्यसभा में कहा कि ये बिल फेडरलिज्म के खिलाफ है। उन्होंने साथ ही कहा कि ये बिल वापस लिया जाना चाहिए या फिर इसे जेपीसी को भेजा जाना चाहिए।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
- एटा में बोले सीएम योगी, पहले मुगलों ने लूटा, अंग्रेजों ने तबाह किया, फिर कांग्रेस-सपा ने पहचान मिटाई… - August 22, 2025
- अखिलेश यादव ने फिर चुनाव आयोग को घेरा, 18 हजार हलफनामों में से सिर्फ 14 पर सफाई, बाकी 17,986 का क्या होगा? - August 22, 2025
- सांसद नवीन जैन ने यूपी के जैन मंदिरों के कायाकल्प के लिए पर्यटन मंत्री को पत्र लिख दिए प्रस्ताव - August 21, 2025