प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में भगदड़ के अगले दिन गुरुवार को आग लग गई है। बता दें कि मेला क्षेत्र के सेक्टर- 22 में कई पंडाल जल गए हैं। फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। जहां आग लगी है, वहां पब्लिक नहीं थी, इसलिए जनहानि की सूचना नहीं है। सीनियर अफसर भी मौके पर पहुंच गए हैं। हालांकि, आग किस वजह से लगी। अभी तक क्लियर नहीं हो पाया है।
मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी
वहीं, वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आग किस वजह से लगी। यह घटना उस दिन बाद हुई जब बुधवार को मौनी अमावस्या के अवसर पर महाकुंभ मेले में भगदड़ मच गई थी, जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। वही, यूपी सरकार ने पीड़ित परिवारों के लिए 25 लाख रुपए का ऐलान किया है। भगदड़ मामले में न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं।
19 जनवरी को भी आग की घटना हुई थी
इससे पहले 19 जनवरी को भी महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने का एक बड़ा हादसा हुआ था। शाम करीब साढ़े चार बजे शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर-19 में गीता प्रेस के कैंप में आग लगी थी। इस हादसे में 180 कॉटेज जल गए थे। महाकुंभ प्रशासन के अनुसार, गीता प्रेस की रसोई में छोटे गैस सिलेंडर से चाय बनाते समय गैस लीक होने के कारण आग लगी थी। आग के कारण रसोई में रखे 2 गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गए थे, हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई थी।
- म्यूज़िक डायरेक्टर ऐकार्थ पुरोहित–कपिल पालीवाल ने ‘SAGWAAN’ फिल्म में दिया संगीत - October 28, 2025
- सीआईएसएफ ने संभाली भाखड़ा बांध की कमान, सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत - October 28, 2025
- Agra News: सूचना आयुक्त शकुंतला गौतम ने की समीक्षा बैठक, लंबित आरटीआई प्रकरणों के त्वरित व पारदर्शी निस्तारण के निर्देश - October 28, 2025