भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ कोलकाता के ईडन गार्डंस में मुलाकात की।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहली टी20 इंटरनेशनल सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने टि्वटर अकाउंट पर गांगुली की द्रविड़ के साथ बातचीत करते हुए तस्वीर साझा की है। क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसके साथ एक कैप्शन साझा किया है।
बोर्ड ने लिखा, ‘जब भारतीय क्रिकेट के दो महान खिलाड़ी ईडन गार्डंस पर मिले।’
हालांकि, इन दोनों के बीच यह मुलाकात काफी अलग थी। दोनों के बीच में सोशल डिस्टेंसिंग थी और साथ ही दोनों ने मास्क भी पहन रखा था।
द्रविड़ ने रवि शास्त्री के बाद भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की कमान संभाली थी। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद रवि शास्त्री का कार्यकाल समाप्त हो गया था।
भारत ने वेस्टइंडीज को तीन वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से हराया था। भारत की कोशिश इस सफर को जारी रखने की होगी। टी20 सीरीज के तीनों मैच कोलकाता में ही खेले जाएंगे।
द्रविड़ और गांगुली का ईडन गार्डंस से खास कनेक्शन है। यह गांगुली का यह घरेलू मैदान है। वहीं राहुल द्रविड़ उस टीम का हिस्सा थे जिसने इस मैदान पर 2001 में ऑस्ट्रेलिया की महान टीम को हराया था। द्रविड़ ने उस मैच की दूसरी पारी वीवीएस लक्ष्मण के साथ कमाल की साझेदारी की। द्रविड़ ने उस पारी में 180 रन बनाए थे। लक्ष्मण ने 281 रन बनाए थे। दोनों के बीच 376 रन की साझेदारी हुई थी। भारत ने यह मुकाबला 171 रन से जीता था।
द्रविड़ और गांगुली ने एक ही टेस्ट मैच में डेब्यू किया था। दोनों ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर अपने करियर की शुरुआत की थी। गांगुली ने उस मैच में शतक लगाया था और राहुल द्रविड़ ने 95 रन की पारी खेली थी।
-एजेंसियां
- राजद में ‘तेजस्वी युग’ का औपचारिक आगाज: तेजस्वी यादव बने कार्यकारी अध्यक्ष, क्या ‘अपनों’ की बगावत के बीच बचा पाएंगे सियासी साख? - January 25, 2026
- पद्म पुरस्कार 2026: ‘अनसंग हीरोज’ का बोलबाला, समाज के असली नायकों को सम्मान, अंके गौड़ा और चिरंजी लाल यादव का नाम शामिल - January 25, 2026
- गणतंत्र दिवस पर ‘शौर्य’ का सम्मान, देश के 982 जांबाजों को मिलेगा पदक, यूपी पुलिस को 18 वीरता सम्मान, जम्मू-कश्मीर रहा अव्वल - January 25, 2026