फरहान अख्तर की इन दोनों फिल्मों में जानी-मानी अभिनेत्री सई ताम्हणकर मुख्य भूमिका निभा रही हैं। इन बड़ी फिल्मों का हिस्सा बनने पर सई बहुत खुश हैं। 37 साल की एक्ट्रेस ने एक हालिया इंटरव्यू में कहा कि एक्सेल प्रोडक्शन के साथ हर कोई काम करना चाहता है। ऐसे में उन्हें यह फिल्में मिली हैं, इसलिए वह बहुत अच्छा महसूस कर रही हैं।
इमरान हाशमी संग काम करने के लिए एक्साइटेड
इमरान हाशमी और प्रतीक गांधी के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करने पर भी सई की एक्साइटमेंट नेक्स्ट लेवल पर है। उन्होंने दोनों स्टार्स की तारीफ करते हुए कहा कि उनके साथ काम करने अभिनेत्री के लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा, “मैं बहुत एक्साइटेड हूं कि दर्शक हमारे द्वारा क्रिएट किए गए मैजिक का लुत्फ उठाएंगे। मुझे उम्मीद है कि मेरे जैसे हार्ड वर्क करने वाले लोगों के लिए मैं मौकों के दरवाजे खोल रही हूं।”
सई की अपकमिंग फिल्में
सई पहले भी अपने अभिनय का जादू चला चुकी हैं। वह भक्षक, हंटर, मिमी, गर्लफ्रेंड जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। जल्द ही वह नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही फिल्म डब्बा कॉर्टेल में दिखाई देंगी। सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से फैंस का दिल चुराने वाली सई को इंस्टाग्राम पर 3.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।
– एजेंसी
- Agra News: अखिलेश यादव के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर सपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर लिया जनसेवा का संकल्प - June 30, 2025
- ताजमहल के पास फायरिंग कर भागे आरोपी को सात घंटे के अंदर आगरा पुलिस ने लखनऊ से दबोचा - June 30, 2025
- Agra News: दो साल की मासूम खेलते-खेलते गर्म पानी के भगौने में गिरी, बुरी तरह झुलसी, इलाज जारी - June 30, 2025