सहारनपुर: महिला कबड्डी खिलाड़ियों को टॉयलेट में रखा खाना खिलाया, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी निलंबित – Up18 News

सहारनपुर: महिला कबड्डी खिलाड़ियों को टॉयलेट में रखा खाना खिलाया, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी निलंबित

REGIONAL

सहारनपुर। भीमराव स्टेडियम में कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान टायलेट में खाना रखे होने की खबर का संज्ञान लेकर राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है और क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।

 सहारनपुर के भीमराव स्टेडियम में 300 महिला कबड्डी प्लेयर्स सब-जूनियर चैंपियनशिप में हिस्सा लेने पहुंचीं थीं। इनके लिए स्वीमिंग पूल में लंच बनाया गया और उसे टॉयलेट में रख दिया गया। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद खेल अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है।

खेल अधिकारी से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बारिश की वजह से उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। इस मामले पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिम्मेदार अधिकारी और ठेकेदार पर सख्त एक्शन लेने को कहा है। ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा।

टॉयलेट में खाना रखने का वीडियो 16 सितंबर का है। इसी दिन खिलाड़ियों को लंच दिया जाना था। वीडियो में दिख रहा है कि टॉयलेट में चावल और पूड़ियां रखी हैं। टॉयलेट सीट्स खुली हुई हैं और बच्चियां यहां से अपनी प्लेट में खाना उठाती दिख रही हैं। टॉयलेट में ही पूड़ी का आटा गूंथा गया और तेल की कड़ाही भी यहीं रखी हुई दिख रही है। बाद में कुछ लोग इसे बाहर ले जाते दिखे। एक पेपर बिछाकर इस पर पूड़ियां रख दी गई थीं। इसके बाद स्टेडियम के बाहर का दृश्य दिखाई दे रहा है। यहां भी कई लड़कियां अपनी प्लेट में खाना रखे दिखाई दे रही हैं।

Dr. Bhanu Pratap Singh