भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में पाकिस्तान से संबंधों पर बात की है. इस इंटरव्यू में जयशंकर से पूछा जाता है कि विदेश मंत्री रहते हुए वो कभी पाकिस्तान नहीं गए.
इसके जवाब में जयशंकर कहते हैं, ”2019 में पाकिस्तान ने जैसी प्रतिक्रिया दी, मुझे लगता है कि इस वजह से भी मेरा पाकिस्तान जाना नहीं पो पाया. बीते कुछ दशकों से पाकिस्तान जो कर रहा है वो ये कि वो सरहद पार आतंकवाद का इस्तेमाल कर रहा है ताकि भारत के साथ बातचीत की जा सके.”
जयशंकर बोले, ”हमने उस खेल में शामिल ना होकर पाकिस्तान के इस पैंतरे को अप्रासंगिक बना दिया है. ये ऐसा नहीं है कि हम अपने पड़ोसी से बात नहीं करना चाहते हैं. अंत में आपका पड़ोसी आपका पड़ोसी ही होता है.”
जयशंकर कहते हैं- जिस तरह से वो आतंकवाद को वैध बताकर बातचीत करने की कोशिश करते हैं, हम उस तरह से बात नहीं करेंगे.
जयशंकर साल 2019 में भारत के विदेश मंत्री बने थे.
इसी साल भारत में चुनाव से पहले पुलवामा में हमला हुआ था और जवाब में भारत ने सरहद पार कार्रवाई करने का दावा किया था.
इस दौरान भारत के विंग कमांडर अभिनंदन का प्लेन भी क्रैश होकर पाकिस्तान में गिर गया था. हालांकि कुछ दिन बाद विंग कमांडर की भारत वापसी हो गई थी.
-एजेंसी
- श्रद्धा दास ने IMDb पर मचाया धमाल, ‘सर्च: द नैना मर्डर केस’ की सफलता से शाहरुख-सलमान को छोड़ा पीछे - October 26, 2025
- यूट्यूब पर उर्वशी रौतेला का जलवा, तीन सुपरहिट गानों ने बनाए 3 अरब व्यूज़ का कीर्तिमान - October 26, 2025
- कशिका कपूर की सहज खूबसूरती ने ‘पिच टू गेट रिच’ स्क्रीनिंग पर रचा जादू - October 26, 2025