RSS meeting

आरएसएस का अब रोजगार सृजन पर जोर, सूक्ष्म, लघु, कृषि अधारिता उद्योगों को बढ़ाने का प्रस्ताव पारित, 2025 तक हर ग्राम पंचायत में शाखा, देखें वीडियो

Education/job NATIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तीन दिवसीय अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक 11-3 मार्च, 2022 तक गुजरात प्रांत के कर्णावती (अहमदाबाद) में सम्पन्न हुई है। बैठक में तय किया गया कि रोजगार सृजन पर अधिक जोर दिया जाएगा। एक प्रस्ताव पारित करके कहा गया कि सूक्ष्म, लघु और कृषि अधारित उद्योगों को बढ़ावा दिया जाए। यह काम सरकार के साथ-साथ गैर सरकारी स्तर पर होना चाहिए। प्रत्येक रोजगार सृजन में भारतीयता का ध्यान रखा जाए।

बैठक में देशभर के 1211 प्रतिनिधियों के साथ ब्रजप्रांत से 31 प्रतिनिधियों की सहभागिता रही। बैठक के सम्बंध में अधिक जानकारी देने हेतु वैभव पैलेस, मदिया कटरा, आगरा पर एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। प्रेसवार्ता को ब्रज प्रांत कार्यवाह डॉ. प्रमोद शर्मा व प्रांत प्रचार प्रमुख केशवदेव शर्मा ने संबोधित किया।

आरएसएस प्रतिनिधि सभा के प्रस्ताव की प्रति
आरएसएस प्रतिनिधि सभा के प्रस्ताव की प्रति

प्रान्त कार्यवाह डॉ. प्रमोद शर्मा ने बताया कि सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले ने वार्षिक प्रस्ताव के बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि देश भर में मनाया जा रहा स्वाधीनता का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता सेनानियों का प्रतिफल और वीर सेनानियों के त्याग एवं समर्पण का उज्ज्वल प्रतीक है। वहीं उन्होंने अगले बिंदु स्वावलम्बी भारत हेतु कार्यों के अवसर बढ़ाने को कहा जिसमें मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए अधिक प्रयास करने के लिए कहा। अंतिम बिंदु पर सभी उपस्थित प्रतिनिधियों से कहा कि  वह देश के विभिन्न प्रांतों में संघ के क्या-क्या कार्य हुए है और हो रहे है उन पर विशेष ध्यान दे। उन्होंने बताया कि 2025 में संघ की स्थापना के सौ वर्ष पूरे हो जाएंगे। तब तक संघ प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर पहुंच जाएगा।

कर्णावती में हुई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक में पारित हुए अहम प्रस्ताव-2
कर्णावती में हुई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक में पारित हुए अहम प्रस्ताव-2

प्रान्त प्रचार प्रमुख केशव देव शर्मा ने बताया कि संघ से निरंतर नये लोग जुड़ रहे हैं, जो कि संघ की शाखाओं से स्वयंसेवक बन समाज कल्याण का कार्य कर रहे है। देश मे वर्तमान समय में 60929 शाखाएं, 20681 मिलन और 7923 संघ मंडली निरंतर संचालित हो रही है।

प्रेसवार्ता में प्रमुख रूप से ब्रज प्रांत सह प्रचार प्रमुख कीर्ति कुमार, आगरा विभाग सह कार्यवाह सुनील दीक्षित, सोशल मीडिया प्रमुख रजत सिंघल, महानगर सेवा प्रमुख सुनील जैन, आगरा विभाग प्रचार प्रमुख मनमोहन निरंकारी उपस्थित रहे।

Dr. Bhanu Pratap Singh