Agra, Uttar Pradesh, India. कश्मीर में 1990 के दशक में मुस्लिम समाज के जिहादियों द्वारा हिन्दू नागरिकों पर किए गए अत्याचार को प्रदर्शित करती फिल्म ”द कश्मीर फाइल्स” को देखने पहुंचे सैकड़ों नागरिकों का चंदन तिलक लगाकर अभिनंदन किया। यह काम किया विगत कई दशकों से हिन्दू धर्म और संस्कृति को बचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले प्रखर राष्ट्रवादी नेता गोपाल सिंह चाहर ने। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक परिवारों का स्वागत किया।
लगभग 300 परिवारों का अपना दल (एस) के महानगर अध्यक्ष प्रखर राष्ट्रवादी नेता गोपाल सिंह चाहर ने अपने सहयोगियों के साथ संजय प्लेस स्थित संजय टाकीज पंहुकर सभी दर्शकों का अभिनंदन किया। मातृशक्ति का सनातन संस्कृति का प्रतीक तिलक और कलावा बांध कर अभिनन्दन किया। उनसे जिहाद मुक्त भारत की परिकल्पना को साकार करते हुए राष्ट्रवाद की ज्वाला प्रचंड करने का आह्वान किया। स्वागत करने वालों में जिलाध्यक्ष विजय चौरसिया, महानगर महासचिव रामविनय राय, पंकज, राजकुमार वर्मा, सतीश लवानिया, हरिओम पाराशर, विजय कुमार शर्मा, ईश्वर, राजकुमार वर्मा, दिनेश लाल कुशवाह प्रमुख थे।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूर्वी महानगर के 250 स्वयंसेवकों ने संजय टॉकीज में द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखी। सभी का तिलक लगाकर और पट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। महानगर प्रचार प्रमुख डॉ. केसर सिंह ने बताया कि इस मौके पर जिला प्रचारक अंकित जी, महानगर कार्यवाह पोरस, भाग प्रचार प्रमुख कमल किशोर, गोपाल, टीपी सिंह, आर्यन चौधरी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
- Agra News: पिता की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में बेटा हिरासत में, शव की तलाश में जुटी पुलिस - October 26, 2025
- ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने याद किए आदिवासी नायक, दिया स्वच्छता–पर्यावरण और एकता का संदेश - October 26, 2025
- Agra News: लापरवाही से ताजमहल पर अव्यवस्था हावी, मुख्य मकबरे समेत पूरे परिसर में हर तरफ शू कवर्स ही आए नजर - October 26, 2025