rotary club agra grace

Rotary Club Agra Grace: यूपी में कानपुर के बाद आगरा का नम्बर, डॉ. जयदीप मल्होत्रा अध्यक्ष, आशु मित्तल सचिव

HEALTH NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. महिला सशक्तिकरण की दिशा में रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3110 ने एक और कदम बढ़ाते हुए महिला संगठन ‘रोटरी क्लब आगरा ग्रेस’ का गठन किया है। यह एक बड़ी बात है कि रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 की गतिविधियों से पहले से परिचित और महिला सशक्तिकरण के लिए सीधे तौर पर पहले से काम करती आ रहीं डॉ. जयदीप मल्होत्रा अध्यक्ष चुनी गई हैं। इसका सीधा लाभ समाज और महिलाओं को मिलेगा। रोटरी क्लब के नवनिर्मित महिला संगठन रोटरी क्लब आगरा ग्रेस का अधिष्ठापन समारोह एमजी रोड स्थित होटल होली डे इन में हुआ।

राष्ट्रगान के साथ शुरुआत
सर्वप्रथम नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. जयदीप मल्होत्रा ने सभी अतिथियों एवं सदस्यों को बैठक के लिए आमंत्रित किया। राष्ट्रगान के साथ समारोह की शुरुआत की गई। संस्थापक पॉल हैरिस के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण के बाद रोटेरियन नीलम मेहरोत्रा ने अतिथियों का स्वागत किया। पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डीसी शुक्ला ने रोटरी द्वारा किए जा रहे कार्यों पर एक प्रस्तुतीकरण दिया।

13 लाख सदस्य

उन्होंने कहा कि रोटरी इंटरनेशनल रोटरी क्लबों का संगठन है। रोटरी क्लब संसार भर में सेवा करने वाले क्लब हैं, जिनका केवल एक ही मकसद है समाज को बेहतर बनाना। विश्व भर में 32000 से ज्यादा रोटरी क्लब और 13 लाख से अधिक लोग इसके सदस्य हैं। 1905 में पॉल हैरिस ने तीन साथियों के साथ मिलकर अमेरिका के शिकागो में रोटरी की स्थापना की थी। उन्होंने डॉ. जयदीप मल्होत्रा और डॉ. नीहारिका मल्होत्रा को पॉल हैरिस पिन पहनाए। इस्कॉन आगरा के अध्यक्ष अरविंद स्वरूप दास  भी समारोह में शामिल हुए और उन्होंने उपस्थितजनों को गीता भेंट की।

अधिक महिलाओं को जोड़ा जाएगा
अध्यक्षीय भाषण डॉ. जयदीप ने कहा कि रोटरी क्लब के विभिन्न सहयोगी क्लबों की सहायता से महिलाओं की भागीदारी क्लब के लिए है, लेकिन सक्रिय भागीदारी नहीं है। अब अधिक से अधिक महिलाओं को सीधे रोटरी क्लब में जोड़ा जाएगा, जिससे वे समाज सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें। सचिव अशु मित्तल ने सत्र 2021-22 में रोटरी क्लब आगरा ग्रेस की कार्ययोजना प्रस्तुत की, जिसे काफी सराहा गया।

आगरा डेफ इनेबल सोसायटी को धनराशि भेंट

रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा और पीडीजी शिवराज भार्गन ने शुभकामनाएं दीं। कहा कि पूरे विश्व में रोटरी क्लब की महिला शाखाएं बहुत कम हैं। डिस्ट्रिक 3110 में कानपुर के अलावा आगरा में यह दूसरी शाखा है। धन्यवाद ज्ञापन रोटेरियन मोनिका अग्रवाल और संचालन डॉ. वंदना सिंघल ने किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सचिव ने डिस्ट्रिक्ट गर्वनर मुकेश सिंघल, पीडीजी शिवराज भार्गव, डीसी शुक्ला, राम नारायण अग्रवाल, शरत चंद्रा, नरेश सूद को विशेष रूप से धन्यवाद दिया और उनकी शुभकामनाएं प्राप्त कीं। इससे पूर्व क्लब ने अपने सेवा कार्यों की शुरुआत आगरा डेफ इनेबल सोसायटी के बधिर बच्चों को 21000 रुपये की धनराशि भेंट कर की। सभी लोगों ने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा नए सत्र में दिए गए सवा लाख पौधे रोपने के लक्ष्य को पूरा करने का संकल्प लिया।

विभिन्न पदों पर महिलाओं ने ली शपथ
डॉ. जयदीप मल्होत्रा ने अध्यक्ष, सबिता जैन प्रेसीडेंट इलेक्ट, नीलम मेहरोत्रा उपाध्यक्ष, आशु मित्तल सचिव, मानसी चंद्रा संयुक्त सचिव, डॉ. सविता त्यागी संयुक्त सचिव, डॉ. वंदना सिंघल कोषाध्यक्ष, मनाली गोयल सार्जेंट एट आर्म्स, मयूरी मित्तल रोटरी फाउंडेशन चेयर, सुमन सुराना मैंबरशिप चेयर, शिल्पा अग्रवाल डायरेक्टर क्लब सर्विस, नूतन बजाज डायरेक्टर वोकेशनल सर्विस, मीरा अमिताभ डायरेक्टर इंटरनेशनल सर्विस, डॉ. इशिता राका पंडित डायरेक्टर यूथ जनरेशन। इसके अलावा रोटेरियन शिवराज भार्गव, डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा, संजय गोयल, संजय बंसल क्लब एडवाइजर होंगे।

ये हैं क्लब की सदस्य
रोटेरियन अंजलि भाबरी, अशु जैन, डॉ. आरती मनोज गुप्ता, डॉ. बेला मोहन, डॉ. रत्ना शैल, डॉ. संगीता बंसल, दिव्या गोयल, गीता साहनी, मंजुशा चंद्रा, मीनाक्षी मोहन, मीनल अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल, नमिता होरा, नीतू खन्ना, निधि सचदेवा, पूनम सचदेवा, रेनू अग्रवाल, राशि गर्ग, रिमी सेटिया, रेनू भगत, रेशमा मगन, रितु बजाज, रुचि अग्रवाल, सीमा सडाना, सुमन बंसल, डॉ. सुषमा गुप्ता, स्वाति अग्रवाल।