Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। 20 नवम्बर को फाइनेंस कंपनी के एजेंट से हुई 75 हजार रूपये की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। दो आरोपी युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि एक फरार युवक की पुलिस को तलाश है।
फाइनेंस कंपनी के एजेंट राहुल के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था
लूट के खुलासे को बनाई गयी टीम में शामिल एसआई रोहित कुमार ने बताया कि 20 नवम्बर की रात को बाइक सवार तीन लुटेरों ने फाइनेंस कंपनी के एजेंट राहुल के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। साहपुर बरचावली तिराहे से पुलिस ने विष्णु पुत्र नवल तथा धर्मेन्द्र पुत्र मूलचंद को गिरफ्तार किया है। ये दोनों युवक गांव सालेन के रहने वाले हैं।
75 हजार रूपये, कंपनी के कागजात तथा रजिस्टर लूट ले गये थे
घटना को सालेन के जंगलों के पास राजागढी चौराहै के समीप अंजाम दिया गया था। लूट में शामिल रहे तीसरे आरोपी की पुलिस को तलाश है। पुलिस ने लूट की रकम में से 32 हजार रूपये तथा लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी आरोपियों के कब्जे से बरामद किये हैं। लूट का शिकार हुए फाइनेंस कंपनी के एजेंट राहुल ने बताया कि बाइक सवार लुटेरे उससे 75 हजार रूपये, कंपनी के कागजात तथा रजिस्टर लूट ले गये थे।
- ताजमहल पर वीकेंड को उमड़ी भारी भीड़, पार्किंग और सड़क पर जाम, विदेशी सैलानी भी पहुंचे भारी संख्या में - October 26, 2025
- Agra News: ताजमहल के आसपास पर्यटकों को ठगने वाले 6 दलाल गिरफ्तार, पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन - October 26, 2025
- मुंबई के फोर बंगले गुरुद्वारा में दिखेगी सेवा और श्रद्धा की जुगलबंदी - October 26, 2025