फतेहपुर सीकरी में फिर जगमगाई सड़कें: पूर्व प्रधान महावीर सिंह वर्मा की पहल से शुरू हुआ स्ट्रीट लाइट सुधार कार्य

REGIONAL

चार वर्ष से था अंधकार, अब लौटी रोशनी की किरण

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat.
फतेहपुर सीकरी (आगरा)। कभी जगमग रहने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग की स्ट्रीट लाइटें बीते चार वर्षों से बंद थीं। इन बंद पड़ी लाइटों के कारण रात के समय सड़कों पर अंधेरा छा जाता था और इसी अंधकार में कई वाहन दुर्घटनाएं भी हो चुकी थीं। मंडी गुड़ से लेकर ग्राम पंचायत सीकरी चार हिस्सा और मोरी बांध तक फैले इस मार्ग पर अब एक बार फिर उजाला लौट आया है।

पूर्व प्रधान की सक्रियता लाई रंग
पूर्व ग्राम प्रधान महावीर सिंह वर्मा ने इस समस्या को लेकर लगातार प्रयास किए। उन्होंने लोकसभा सांसद राजकुमार चाहर को पत्र लिखकर अवगत कराया और आगरा विकास प्राधिकरण से लाइटों की मरम्मत की मांग की। उनके प्रयासों से 9 अक्टूबर से नगर पालिका फतेहपुर सीकरी ने स्ट्रीट लाइट सुधार कार्य प्रारंभ कर दिया है।

प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की समन्वयपूर्ण पहल
आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने बताया कि 40 लाख रुपये का बजट नगर पालिका फतेहपुर सीकरी को लाइटों के रखरखाव के लिए प्रदान किया गया है। इस संबंध में प्रतिनिधिमंडल ने 30 सितंबर को अपर जिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला से भेंट की, जिसके बाद उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष शबनम मोहम्मद इस्लाम और अधिशासी अभियंता को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। परिणामस्वरूप नगर पालिका ने 9 अक्टूबर से मरम्मत कार्य शुरू कर दिया।

सुरक्षा में आएगी सुधार, दुर्घटनाओं में कमी की उम्मीद
लाइटों के पुनः चालू होने से मंडी गुड़, बाईपास, लाल दरवाजा, और सीकरी चार हिस्सा क्षेत्र के लोग राहत महसूस कर रहे हैं। अब सड़कों पर विचरते गाय और नंदी के झुंड साफ दिखाई देंगे, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना में उल्लेखनीय कमी आएगी।

जनप्रतिनिधियों ने जताया आभार
नगर पालिका परिषद के सभासद प्रेम सिंह बघेल, राकेश कुशवाहा, भाजपा मंडल अध्यक्ष विल्सन कुशवाहा, वरिष्ठ नेता विनोद गोयल, महिपाल चौधरी, चंद्रवीर चौधरी, डॉ. भोपाल सिंह लोधी, डॉ. ब्रजमोहन, रामू सेठ, राजेश शुक्ला, नीरज शुक्ला, दीपक अग्रवाल, कैलाश राजपूत, हाजी आजाद, अजय शर्मा, नरेंद्र शर्मा, और गाइड पंडित रामू सहित अनेक गणमान्य लोगों ने सांसद राजकुमार चाहर और नगर पालिका अध्यक्ष शबनम मोहम्मद इस्लाम का आभार व्यक्त किया।

संपादकीय टिप्पणी:

जनसेवा का उजाला: महावीर सिंह वर्मा की पहल बनी प्रेरणा”
फतेहपुर सीकरी की अंधेरी सड़कों पर आज जो उजाला लौट आया है, वह केवल बिजली की रोशनी नहीं — यह जनप्रतिनिधियों की संवेदनशीलता और एक सजग नागरिक की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
पूर्व प्रधान महावीर सिंह वर्मा ने दिखा दिया कि यदि इच्छा सच्ची हो, तो सरकारी तंत्र भी जनहित में काम करने लगता है। उनकी सक्रियता, सतत प्रयास और जनता के प्रति समर्पण ने न केवल अंधेरी सड़कों को उजाला दिया, बल्कि एक संदेश भी दिया — “नेतृत्व वही जो जनता की पीड़ा को अपनी जिम्मेदारी समझे।”
ऐसे जनसेवकों को समाज नमन करता है, और यह उम्मीद करता है कि यह रोशनी अब कभी न बुझे — न सड़कों पर, न प्रशासन की नीयत में।

डॉ भानु प्रताप सिंह 

Dr. Bhanu Pratap Singh