Agra, Uttar Pradesh, India. आगरा की पावन धरती पर पहली बार आवास विकास स्थित भगवान परशुराम चौक पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया । गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंडित नितेश शर्मा संपादक जनसंदेश टाइम्स, कैलाश मंदिर के महंत पंडित गौरव गिरी गोस्वामी और भाजपा नेता पंडित मधुसूदन शर्मा ने संयुक्त रुप से चौराहे पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया।
इस मौके पर समिति के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि सहित आए हुए गणमान्य लोगों का माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन पंडित दिनेश अगरिया ने किया। इस मौके पर सभी लोगों ने एक स्वर में भगवान परशुराम चौक पर भव्य फरसा लगवाने का संकल्प लिया।

ध्वजारोहण के बाद कार्यक्रम स्थल पर गणमान्य लोगों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया मुख्य अतिथियों के साथ पंडित नरेश दीक्षित, मुकेश पालीवाल, पंडित मदन मोहन शर्मा, अमित लवानिया, सौरभ शर्मा, क्षेत्रीय पार्षद सुषमा जैन, अनिरुद्ध भदौरिया, अनिल सारस्वत आदि को सम्मानित किया गया।
भगवान परशुराम चौक स्थापना समिति के अध्यक्ष विपिन शर्मा, संरक्षक जितेंद्र भारद्वाज, महासचिव मनोज शर्मा, उपाध्यक्ष बंटी शर्मा, कोषाध्यक्ष कुलदीप शर्मा, मीडिया प्रभारी सोनू पंडित और कार्यक्रम संयोजक गिरजा शंकर शर्मा मौजूद रहे।

- हिंदी से न्याय अभियान: देशभर से अब तक पौने दो करोड़ हस्ताक्षर - September 28, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताजरंग महोत्सव में नौ हस्तियों को नवरत्न सम्मान, यहां देखें पूरी सूची - September 22, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव में देश-विदेश से आए रंगकर्मी जमा रहे रंग, चाहिए आपका संग, आज अंतिम दिन - September 22, 2024