Agra, Uttar Pradesh, India. आगरा की पावन धरती पर पहली बार आवास विकास स्थित भगवान परशुराम चौक पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया । गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंडित नितेश शर्मा संपादक जनसंदेश टाइम्स, कैलाश मंदिर के महंत पंडित गौरव गिरी गोस्वामी और भाजपा नेता पंडित मधुसूदन शर्मा ने संयुक्त रुप से चौराहे पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया।
इस मौके पर समिति के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि सहित आए हुए गणमान्य लोगों का माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन पंडित दिनेश अगरिया ने किया। इस मौके पर सभी लोगों ने एक स्वर में भगवान परशुराम चौक पर भव्य फरसा लगवाने का संकल्प लिया।

ध्वजारोहण के बाद कार्यक्रम स्थल पर गणमान्य लोगों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया मुख्य अतिथियों के साथ पंडित नरेश दीक्षित, मुकेश पालीवाल, पंडित मदन मोहन शर्मा, अमित लवानिया, सौरभ शर्मा, क्षेत्रीय पार्षद सुषमा जैन, अनिरुद्ध भदौरिया, अनिल सारस्वत आदि को सम्मानित किया गया।
भगवान परशुराम चौक स्थापना समिति के अध्यक्ष विपिन शर्मा, संरक्षक जितेंद्र भारद्वाज, महासचिव मनोज शर्मा, उपाध्यक्ष बंटी शर्मा, कोषाध्यक्ष कुलदीप शर्मा, मीडिया प्रभारी सोनू पंडित और कार्यक्रम संयोजक गिरजा शंकर शर्मा मौजूद रहे।

- स्वच्छता में चमका आगरा का नाम, आगरा विकास मंच ने किया महापौर एवं नगर आयुक्त का सम्मान - July 23, 2025
- “एक पेड़ माँ के नाम” — जयपुरिया कॉलोनी आगरा में सिंहवाहिनी संस्था ने किया वृक्षारोपण का भावपूर्ण आयोजन - July 19, 2025
- ब्रजभाषा काव्य मंच ने आगरा में पूर्वजों की स्मृति में लगाए पौधे, प्रकृति रक्षा का संकल्प - July 17, 2025