रियाल हीरो: जो लोगों को रोजाना 5 रुपये में खिला रहे हैं भोजन – Up18 News

रियाल हीरो: जो लोगों को रोजाना 5 रुपये में खिला रहे हैं भोजन

HEALTH

 

सिनेमाघरों के पर्दों पर आपने बॉलीवुड की तमाम बड़ी-बड़ी हस्तियों को किरदार निभाते हुए देखा होगा लेकिन असल जिंदगी में समाज में कई ऐसे किरदार होते हैं, जो पर्दे के पीछे रहकर समाज में बदलाव लाते हैं। ऐसे लोगों की प्रेरणा और मेहनत एक बेहतर समाज का निर्माण करती है। ऐसे ही समाज के हीरो हैं रोहित विनायक, जो कोरोना काल जैसे हालातों में एक योद्धा बनकर सामने आए और लोगों के लिए एक नजीर पेश की।

दरअसल, पूरा देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है और इस आजादी पर कुर्बान होने वाले देश के हीरोज को हम सलामी दे रहे हैं। ठीक, वैसे ही हमारे आसपास कुछ हीरो ऐसे भी हैं जो समाज के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर रहे हैं। जालौन के रहने वाले रोहित विनायक उन्हीं में से एक हैं, जो कोरोना काल से ही उरई के जिला महिला अस्पताल में मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों को रोजाना 5 रुपये में भोजन खिला रहे हैं।

पेशे से चित्रकार हैं रोहित 

रोहित पेशे से चित्रकार हैं और अपनी प्रतिभा के दम पर उन्होंने देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सम्मान हासिल किया है। बुंदेलखंड वासी होने के नाते रोहित बुंदेली कला को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाना चाहते हैं, जिसमें वो काफी हद तक सफल भी रहे हैं। हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी जब जालौन दौरे पर आए थे तब रोहित विनायक के द्वारा बनाई हुई बुंदेली पेंटिंग को पीएम मोदी को भेंट के रूप में दिया गया था। वहीं खुद पीएम ने बुंदेली कला की सराहना भी की थी।

अमिताभ बच्चन भी कर चुके हैं तारीफ

इस महंगाई के दौर में 5 रुपये में जहां एक कप चाय मिलना मुश्किल है उतने ही रुपये में लोगों को पेट भर भोजन उपलब्ध कराना बड़ी बात है। यह बात सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के दौरान कही थी। इसके अलावा रोहित विनायक ने कोरोना काल में लोगों को मुफ्त एंबुलेंस सेवा भी उपलब्ध कराई। कोरोना काल में जब लोग घरों में कैद थे तब रोहित ने सड़क पर उतरकर लोगों जमकर मदद की थी। ऐसे में एक सलाम समाज के इन हीरोज को हम सभी देशवासियों की तरफ से बनता ही है।

Dr. Bhanu Pratap Singh