New Delhi, Capital of India. राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने अपने चुनावी समर की तैयारियों को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है। वो प्रथम चरण में कुल 17 चुनावी रैलियों को संबोधित करने जा रहे हैं। जिसकी शुरुआत 7 अक्टूबर को चौधरी चरण सिंह की जन्म स्थली नूरपुर से होगी और उसका समापन 28 अक्टूबर को बागपत के बड़ौत में होगा।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन आगरी ने गुरुवार को दिल्ली में लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी से मुलाकात करने के बाद बताया कि आगरा के फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र में उनकी चुनावी रैली 25 अक्टूबर को तय हुई है। उससे पूर्व 9 अक्टूबर को वे आगरा में बाबा भीमराव अंबेडकर के निर्वाण दिवस पर आयोजित एक वृहद सम्मेलन में भी मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लेंगे।
श्री आगरी ने बताया कि सर्वसमाज के लोगों को जोड़ने की मुहिम को लेकर राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में भाईचारा सम्मेलन निरंतर जारी हैं। प्रत्याशी चयन को लेकर जयंत चौधरी इस बार कोई जल्दबाजी नहीं दिखा रहे और सभी दावेदारों को उन्होंने बिना शर्त ही पार्टी में शामिल किया है। सर्वे की रिपोर्ट और जनभावनाओं को ध्यान में रखकर ही योग्यतम प्रत्याशियों को हरी झंडी दी जाएगी।
- गांव से गौरव तक: सुधीर सक्सेना ने रायपुर में राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता ब्रॉन्ज़ मेडल - July 22, 2025
- Agra News: ट्रांस यमुना में मकान पर कब्जे के विवाद में छत से गिरी महिला, जांच के बाद चार पुलिसकर्मी निलंबित - July 21, 2025
- Agra News: सावन आश्रम में जीवनदायी सेवा, 57 लोगों ने किया रक्तदान - July 21, 2025