Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. किरावली क्षेत्र के गांव महुअर में परशुराम जयंती पर शुक्रवार रात को रसिया दंगल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यापर्ण और दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।
रसिया दंगल कमेटी के भूपेंद्र शर्मा और बबलू शर्मा ने बताया कि रसिया दंगल का मुकाबला अखाड़ा हाथरस के किशन शर्मा और अखाड़ा हतीसा के करन शर्मा के बीच हुआ। मनाऊ तोए जय-जय ज्वाला रानी की भेंट गाकर दंगल की शुरुआत हुई।
नैया भंवर में पार कर दीजिए, आस लेकर आए झोली भर दीजिए, साईं के दरबार में बदला कहीं ना जाए, बोए पेड़ बबूल के तो आम कहां से आए और मंदिर टूटे तो बन जाए, मस्जिद टूटे तो बन जाए, प्यार भरा दिल जो टूटे तो सारी उम्र जुड़ ना पाए आदि रसिया गाकर समां बांध दिया। पांडल परशुराम के जयघोषों के गूंज उठा। शनिवार सुबह छह बजे तक दोनों पार्टियों में मुकाबला चलता रहा।

ग्रामीणों ने दोनों पार्टियों को बराबर घोषित कर दिया। इस दौरान परमानंद पाठक, गुड्डा सेठ, डॉ. रघु परमार, मानवेंद्र ठाकुर, देवेंद्र शर्मा, धीरज वशिष्ठ, रवि शर्मा, कपिल शास्त्री, संदीप अग्रवाल, नजर प्रधान, नवल सिंह बघेल आदि मौजूद रहे।
रसिया सुनने के लिए क्षेत्र के कस्बा किरावली, अभुआपुरा, सकतपुर, डावली, बरोदा सदर, पाली सदर, जखा, आदि गांवों से हजारों लोग आए। पूरी रात लोगों ने रसियों का लुफ्त उठाया।
यूपी के इस BJP कार्यालय में नौकरी करेगा लंगूर, सैलरी है तीस हजार रुपये और ठहरने के लिए है VIP इंतजाम
- यूपी के गाजियाबाद में हिंदूवादी गए थे औरंगज़ेब की पेंटिंग पर कालिख पोतने, पोत आये 1857 की आज़ादी के अग्रदूत बहादुर शाह जफर की पेंटिंग - April 18, 2025
- भ्रष्टाचार की आड़ में शराब की दुकान: आगरा के भावना एस्टेट मॉल में नियमों की खुलेआम उड़ रही धज्जियाँ - April 18, 2025
- मशहूर उद्योगपति पूरन डावर की हिंदी वायोग्राफी ‘संघर्ष …सफलता से समर्पण तक ’ का दिल्ली में लोकार्पण - April 18, 2025