manoj kumar

राम मंदिरः मौलाना साजिद रशीदी की टिप्पणी पर राष्ट्रीय बजरंग दल गुस्से में

NATIONAL POLITICS REGIONAL RELIGION/ CULTURE

Agra (Uttar Pradesh, India) राम मंदिर पर आल इंडिया इमाम एसोसिशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी की आपत्तिजनक टिप्पणी पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार ने तीखा प्रहार किया है। रशीदी ने कहा है कि मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाया जा सकता है। इस मामले में साजिद रशीद पर राष्ट्रद्रोह का मुकमदा चलना चाहिए क्योंकि राम जन्म भूमि का शुभारंभ भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और साधु संतों ने किया है।

तुम्हारे पूर्वज राम हैं न कि बाबर

उन्होंने कहा कि अब बाबरी विचारधारा का अंत हो चुका है। किसी की मां ने दूध नहीं पिलाया जो राम मंदिर की तरफ आंख उठा सके। साजिद रशीद मियां क्यों बावरी विचारधारा के साथ जुड़े हो। राम के साथ मिल जाओ। तुम्हारे पूर्वज राम हैं न कि बाबर। तुम क्या तोड़ोगे राम मंदिर। हिन्दू समर्थ है। डर के कारण तुम मुसलमान बने थे, उसी सम्मान के साथ तुम्हें हम हिन्दू बनाएं। अभी-अभी तो पहली झांकी है मथुरा काशी बाकी है।

पाकिस्तान को हिन्दुस्तान में मिलाएंगे

श्री मनोज कुमार ने कहा कि पाकिस्तान को भी हम हिन्दुस्तान में मिलाएंगे। रामराज्य की स्थापना शेष है। यह देश किसी बाबर या तैमूर लंग का नहीं है। यह देश मर्यादा पुरुषोत्तम राम का है। शताब्दियों के संघर्ष और बलिदान के बाद हमने राम मंदिर प्रारंभ कर दिया। हम भारत में गौहत्या प्रतिबंध कानून भी बनवाएंगे। कश्मीर में कश्मीरी पंडितों को गौरव की अनुभूति कराएंगे। साजिद रशीद मियां मस्जिद बनाने के लिए मंदिर तोड़ा जाए, यह ख्याल भी अपने जेहन में मत लाना, नहीं तो मरकज में भेज देंगे, फिर वहां चिल्लाते रहना।