Agra, Uttar Pradesh, India. आगरा-जयपुर हाईवे पर थाना मलपुरा क्षेत्र के एक गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय से गुरुवार सुबह कक्षा दो की छात्रा को गांव का युवक उठा ले गया। युवक ने बालिका के साथ दुष्कर्म और रेलवे लाइन पर छोड़कर भाग गया। मामले में पीड़िता के पिता ने आरोपी के खिलाफ थाना मलपुरा में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया है।
ये है मामला
थाना मलपुरा क्षेत्र के एक गांव में प्राथमिक विद्यालय बना हुआ है। विद्यालय में गांव की रहने वाली छह वर्षीय बालिका कक्षा दो की छात्रा है। गुरुवार सुबह नौ बजे रोजाना की तरह पढ़ने गई थी। गांव का रहने वाला बॉबी पुत्र राजेन्द्र विद्यालय में आया। वह बालिका को बीमारी का बहाना बनाकर अपने साथ ले गया। आरोप है कि बॉबी ने बालिका के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद वह उसे आगरा-बयाना रेलवे लाइन पर छोड़कर भाग गया।
बालिका की बातें सुन परिजनों के उड़े होश  
रोते हुए बालिका अपने घर पहुंची। बालिका की हालत देख परिजनों के होश उड़ गए। परिजनों ने बालिका के साथ हुई घटना के बारे में जानने का प्रयास किया। लेकिन वह गुमसुम हो जाने के कारण कुछ नहीं बता सकी। परिजन परेशान हो गए। रात 8 बजे बालिका ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी परिजनों को दी। बालिका की बातें सुन परिजनों के होश उड़ गए।
पुलिस ने आरोपी को पकड़कर भेजा जेल
पीड़िता के पिता थाना मलपुरा पहुंच गये। पिता ने आरोपी बॉबी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया। दबिश के दौरान आरोपी को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस उसे थाने ले आई। पुलिस क्षेत्राधिकारी अछनेरा महेश कुमार ने बताया कि आरोपी बॉबी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 में मुकदमा दर्ज किया गया है। उसे जेल भेज दिया है।
ग्रामीणों ने की ये मांग
पीड़िता के पिता ने प्रशासन से विद्यालय की हेडमास्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा है कि आरोपी उसकी पुत्री को विद्यालय से उठाकर कैसे ले गया। अगर पुत्री की रेल से कटकर मौत हो जाती तो इसका जिम्मेदार कौन होता? हम तो यही समझ रहे थे कि पुत्री विद्यालय में पढ़ रही होगी। ग्रामीणों ने घटना की कड़ी निंदा की है। ग्रामीणों ने हेडमास्टर की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने हेडमास्टर को बर्खास्त करने की मांग की है।
- Agra News: पिता की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में बेटा हिरासत में, शव की तलाश में जुटी पुलिस - October 26, 2025
- ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने याद किए आदिवासी नायक, दिया स्वच्छता–पर्यावरण और एकता का संदेश - October 26, 2025
- Agra News: लापरवाही से ताजमहल पर अव्यवस्था हावी, मुख्य मकबरे समेत पूरे परिसर में हर तरफ शू कवर्स ही आए नजर - October 26, 2025

 
                             
	
 
						 
						