पत्रकार राना अय्यूब को दिल्ली हाईकोर्ट से फ़िलहाल कोई राहत नहीं मिल सकी है. अय्यूब ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी ताकि उन्हें पहले से तय कार्यक्रम के लिए लंदन जाने की अनुमति मिल सके. अब वो इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले सकेंगी.
हालाँकि, कोर्ट ने ईडी से 4 अप्रैल तक स्टेट्स रिपोर्ट माँगी है, सोमवार चार अप्रैल को इस मामले में अगली सुनवाई होगी.
विदेश जाने से रोक दिया गया था
29 मार्च को राना अय्यूब को मुंबई एयरपोर्ट पर विदेश जाने से रोक दिया गया था. ईडी की एक टीम ने एयरपोर्ट पर उनसे पूछताछ की और उन्हें जाँच में शामिल होने के लिए कहा.
राना के ख़िलाफ़ ईडी ने एक ‘लुक आउट सर्कुलर’ जारी किया है जिसकी वजह से उन्हें विदेश जाने से रोका गया.
जांच एजेंसी अय्यूब के ख़िलाफ़ लॉन्डिंग के एक मामले में पूछताछ करना चाहती है. कोरोना महामारी के दौरान जुटाए गए चौरिटेबल फ़ंड में कथित अनियमितताओं को लेकर ईडी, राना अय्यूब के ख़िलाफ़ जांच कर रही है.
-एजेंसियां
- यूपी के गाजियाबाद में हिंदूवादी गए थे औरंगज़ेब की पेंटिंग पर कालिख पोतने, पोत आये 1857 की आज़ादी के अग्रदूत बहादुर शाह जफर की पेंटिंग - April 18, 2025
- भ्रष्टाचार की आड़ में शराब की दुकान: आगरा के भावना एस्टेट मॉल में नियमों की खुलेआम उड़ रही धज्जियाँ - April 18, 2025
- मशहूर उद्योगपति पूरन डावर की हिंदी वायोग्राफी ‘संघर्ष …सफलता से समर्पण तक ’ का दिल्ली में लोकार्पण - April 18, 2025