आगरा। देश में लगातार बढ़ते सड़क हादसों पर गंभीर चिंता जताते हुए राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने कोहरे के दौरान एक्सप्रेस-वे पर यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित किए जाने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इस पर त्वरित और ठोस निर्णय लेने का आग्रह किया है।
अपने पत्र में सांसद नवीन जैन ने कहा कि हर वर्ष सर्दियों के मौसम में घने कोहरे के कारण देशभर में, खासकर एक्सप्रेस-वे पर, सैकड़ों सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। इन हादसों में हजारों लोग घायल होते हैं और कई लोगों की असमय मौत हो जाती है। इससे न केवल भारी जान-माल की क्षति होती है, बल्कि अनेक परिवार पूरी तरह उजड़ जाते हैं।
उन्होंने 16 दिसंबर को मथुरा के बलदेव क्षेत्र में शून्य दृश्यता के कारण हुए भीषण सड़क हादसे का जिक्र करते हुए कहा कि यह दुर्घटना पूरे देश को झकझोर देने वाली है। सांसद ने लिखा कि मौसम विभाग से कोहरे की सूचना मिलने के बाद संभावित 5 से 7 घंटे तक देश के सभी एक्सप्रेस-वे पर यातायात पूरी तरह बंद कर दिया जाना चाहिए, ताकि इस तरह की जानलेवा घटनाओं को रोका जा सके।
पत्र में सांसद ने यह भी उल्लेख किया कि अक्सर माता-पिता अपने बच्चों को कोहरे के दौरान यात्रा न करने की सलाह देते हैं, लेकिन कई बार लोग इन चेतावनियों को नजरअंदाज कर देते हैं, जिसकी कीमत उन्हें जान गंवाकर चुकानी पड़ती है। ऐसे में केवल प्रशासनिक स्तर पर सख्त निर्णय ही दुर्घटनाओं पर प्रभावी रोक लगा सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक कोहरे में यातायात पर पूर्ण प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा, तब तक सड़क हादसों पर लगाम लगाना संभव नहीं है।
कॉमर्शियल वाहनों पर प्रतिबंध की मांग
उधर, मथुरा के बलदेव क्षेत्र में हुए भीषण हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए प्रदेश के पूर्व परिवहन मंत्री अरिदमन सिंह ने भी परिवहन मंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने आमदनी से अधिक लोगों की जान को कीमती बताते हुए एक्सप्रेस-वे पर कॉमर्शियल वाहनों को पूरी तरह प्रतिबंधित करने की मांग की है।
अपने पत्र में अरिदमन सिंह ने कहा कि हर वर्ष सड़क हादसों में सैकड़ों लोग अकाल मृत्यु का शिकार हो रहे हैं, जिससे कई परिवार तबाह हो रहे हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि लखनऊ और दिल्ली जैसे शहरों तक पहुंचने के लिए कॉमर्शियल वाहन एक्सप्रेस-वे के बजाय नेशनल हाईवे का उपयोग करें। साथ ही गलत लेन में वाहन चलाने पर सख्त चालान और सुरक्षा की दृष्टि से निर्माण मानकों को और मजबूत किए जाने की भी मांग की गई है।
- ताज साहित्य उत्सव में शब्दों का उत्सव: समाज, समय और संवेदनाओं की जीवंत प्रस्तुति - January 12, 2026
- ‘गूगल कर लो कीमत…’: जब माघ मेले में अपनी लग्जरी कार के साथ पहुंचे जगतगुरु सतुआ बाबा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अंदाज - January 12, 2026
- प्रयागराज माघ मेला 2026: रुद्राक्ष ही वस्त्र और रुद्राक्ष ही शिव; जानें क्यों खास है मौनी बाबा का 11 फीट ऊंचा रुद्राक्ष शिवलिंग - January 12, 2026