फिल्म “फ़ौजा” का हिंदी रीमेक बनाएंगे: राज शांडिल्य

ENTERTAINMENT





मुंबई (अनिल बेदाग) : प्रसिद्ध निर्देशक और निर्माता राज शांडिल्य और विमल लाहोटी ने इस साल तीन प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली सिनेमाई कृति “फ़ौजा” के हिंदी रीमेक अधिकार हासिल कर लिए हैं। यह महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट उनके बैनर कथावाचक फिल्म्स के तहत बनाया जाएगा, जो नवाचार और प्रभावशाली सिनेमा के लिए जाना जाता है। “फ़ौजा”, जिसे अपनी दमदार कहानी और बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सराहा गया है, ने देशभर के दर्शकों के दिलों को छू लिया। साहस, देशभक्ति और मानवता जैसे विषयों पर आधारित यह फिल्म अब हिंदी रीमेक के जरिए और भी व्यापक दर्शकों तक पहुंचने के लिए तैयार है।

राज शांडिल्य ने अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा:“हिंदी सिनेमा में ‘फ़ौजा’ लाना मेरे लिए गर्व की बात है। यह असाधारण साहस और भावनाओं की कहानी है, जिसे बड़े दर्शक वर्ग के सामने लाया जाना चाहिए। मेरी कोशिश होगी कि मैं मूल फिल्म की आत्मा को बरकरार रखते हुए एक ऐसा संस्करण तैयार करूं जो हिंदी भाषी दर्शकों और उससे आगे तक गूंजे।”

निर्माता विमल लाहोटी ने भी इस प्रोजेक्ट के लिए अपनी उत्सुकता व्यक्त की:”‘फ़ौजा’ के हिंदी रूपांतरण का निर्माण करना हमारे लिए एक अद्भुत अवसर है, जिससे हम एक ऐसी कहानी को फिर से प्रस्तुत कर सकें, जिसने पहले ही अनगिनत जीवन को छुआ है। हमारा लक्ष्य एक ऐसी सिनेमाई प्रस्तुति देना है जो मूल फिल्म के साथ न्याय करे और इसमें नए आयाम जोड़कर व्यापक दर्शकों को लुभाए।”

यह रीमेक फिल्म की भावनात्मक गहराई को बरकरार रखते हुए एक नई रचनात्मक दृष्टि के साथ इसकी कहानी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का वादा करती है। फिल्म में एक शानदार कलाकारों की टोली होगी, जिसके निर्देशक और मुख्य कलाकारों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

यह सहयोग एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जहां राज शांडिल्य और विमल लाहोटी अपनी अनूठी विशेषज्ञता को इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में लेकर आए हैं। उनका उद्देश्य इस उत्कृष्ट कृति को एक ऐसी फिल्म में रूपांतरित करना है, जो देशभर के दर्शकों के दिलों को छू सके

-up18News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.




Dr. Bhanu Pratap Singh