AMU

Corona काल में AMU को तीन चीजों की तत्काल जरूरतः प्रो. जसीम मोहम्मद

HEALTH NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

Aligarh, Uttar Pradesh, India. एएमयू (AMU) के दानदाता, पुरातन छात्र, पूर्व मीडिया सलाहकार प्रोफेसर डॉ. जसीम मोहम्मद ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh muslim university) के संबंध में कुलाधिपति डॉक्टर सैयदना मुफ़द्दल सैफ़ुद्दीन को पत्र लिखा है। इसमें बताय गया है कि जेएनयू मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का सिस्टम हाँफ रहा है। कुलपति के दूरंदेशी सोच और कार्य न होने के कारण  समय से ऑक्सीजन प्लांट बनाने का ऑर्डर नहीं दिया गया। आज ऑक्सिजन के कारण काफ़ी लोगों की जान जा रही है और हम मुक़दर्शक बने हुए हैं। ये कुलपति तारिक मंसूर की प्रशासनिक अक्षमता को दर्शाती है। 

उन्होंने कहा है कि एएमयू को कोरोना काल में तीन चीजों क आवश्यकता है-

1- AMU के जे॰एन॰ मेडिकल कॉलेज और अस्पताल को इस समय Remdesivir Injection की 5000 से अधिक डोज़ की ज़रूरत है।

2- Oxygen 10 Liter Portable Concentrator के 50 मशीन की आवश्यकता है। 

3- आपके द्वारा एक पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा जाए जिसमें एएमयू की भरपूर मदद करने की बात हो। इस समय की आवश्यकता है। 

https://booksclinic.com/product/mere-hasaband-mujhko-pyaar-nahi-karte/