थाना शाहगंज पुलिस ने किया शानदार काम
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India. आगरा में नकली नोटों की छपाई और खपाई हो रही है। नकली नोटों की एक हजार रुपये की गड्डी 5 हजार रुपये में खपाई जा रही है। थाना शाहगंज पुलिस ने इस गैंग को पकड़कर शानदार काम किया है। तीन अभियुक्त पकड़ लिए हैं। नकली नोट बनाने का तरीका जानकर पुलिस भी हैरान रह गई। शाहगंज थाना पुलिस ने शानदार काम किया है।
दुकान, ठेल ढकेल वालों को नकली नोट दे रहे
3 अगस्त, 2023 को थाना शाहगंज पुलिस टीम गश्त चेकिंग कर रही थी। इस दौरान सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति सोना नगर की पुलिया के पास खड़े हुए हैं, जिनके पास नकली करेंसी के नोट हैं। आसपास की दुकान, ठेल ढकेल आदि पर दुकानदारों को धोखाधड़ी से नकली नोट देकर सामान खरीद रहे हैं। पुलिस टीम ने दबिश देते हुए दोनों अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर लिया।
गैंग का तीसरा सदस्य ऐसे पकड़ा
पकड़े दोनों व्यक्तियों से जाली नोटों के सम्बन्ध में विस्तार से पूछताछ की गई। दोनों ने बताया कि ये जाली नोट हेमन्त उर्फ बिट्टू कम्प्यूटर पर स्कैन करके तैयार करता है और कलर्ड प्रिन्टर से पेपर पर प्रिन्ट आउट निकालता है। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तारशुदा दोनों अभियुक्तों को साथ लेकर हेमन्त उर्फ बिट्टू कम्प्यूटर के बताए स्थान 100 फुटा रोड पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
रिपोर्ट दर्ज
बरामदगी के आधार पर थाना शाहगंज पर मु0अ0सं0 0344/2023 धारा 489-A/489-B/489-C/489-D भादवि पंजीकृत किया गया।
ऐसे बनाते थे नकली नोट
पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि हम तीनों लोग एक गैंग बनाकर जाली नोटों को कम्प्यूटर व सीपीयू की मदद से बनाते हैं। कम्प्यूटर से प्रिन्ट निकालकर जाली नोटों की गड्डी तैयार कर लेते हैं। विभिन्न स्थानों पर जाकर हम लोग यह जाली नोट दुकानदारों व लोगों में सौदा लेने व फुटकर लेने के बहाने चला देते हैं। लोगो को 10000 रुपये की जाली नोटो की गड्डी 5000 असली नोटो में दे देते हैं। जिससे हम लोगों का खर्चा चलता है।
गिरफ्तार अभियुक्त
- दीपेश कुमार पुत्र स्व0 राजेन्द्र सिहं निवासी कृष्णानगर काछीपुरा आगरा ।
- दीपक शर्मा उर्फ छोटू उर्फ दौगोली पुत्र सुरेन्द्र शर्मा निवासी कृष्णा नगर काछीपुरा आगरा
- हेमन्त उर्फ बिट्टू पुत्र अजय पाल वर्मा निवासी कृष्णा नगर काछीपुरा आगरा ।
बरामद सामान
1.रु0 18.700/- नकली नोट ।
2.01 सीपीयू ।
3.01 मोनीटर टी.वी. ।
4.01 कलर प्रिन्टर/स्कैनर ।
5.01 की-बोर्ड।
6.01 माउस। 07.03 पावर केबल ।
8.01 पैमाना।
9.02 सीजेरियन ब्लेड ।
10.01 मोबाइल।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
- प्रभारी निरीक्षक श्री भानुप्रताप सिंह थाना शाहगंज कमिश्नरेट आगरा ।
- उ0नि0 श्री मांगेराम चौकी प्रभारी सराय ख्वाजा थाना शाहगंज कमिश्नरेट आगरा।
- उ0नि0 श्री जागेश्वर सिहं थाना शाहगंज कमिश्नरेट आगरा ।
- का0 प्रशान्त तेवतिया, कां. आकाश सांगवान, कां0 राहुल कुमार व कां. सचिन धामा थाना शाहगंज
- द आगरा स्टोरी: धर्मांतरण रैकेट के सरगना रहमान के दो बेटों समेत तीन और गिरफ्तार, लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाते थे - July 23, 2025
- Apollo Cancer Centre Hyderabad Felicitated Bone Cancer Survivors for Their Grit and Determination - July 23, 2025
- पलक शर्मा का विश्व एक्वाटिक्स चैंपियनशिप सिंगापुर 2025 में चयन - July 23, 2025