bk mritunjaya

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रह्माकुमारीज के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय शांतिवन माउंट आबू में 10 मई को आएंगे, जानिए क्या करेंगे

NATIONAL

अपराह्न 3.15 से 4.15 बजे तक रहेंगे पीएम,   आगमन को लेकर तैयारियां जारी
50 एकड़ में बनने वाले मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल निर्माण की नींव रखेंगे पीएम

Live Story Time

Mount Abu, Rajasthan, India. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 मई, 2023 को ब्रह्माकुमारीज संस्थान के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय शांतिवन आबू रोड आएंगे। यहां विशाल डायमंड हाल में सभा को संबोधित करेंगे। संस्थान द्वारा 50 एकड़ में बनने वाले मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, सीनियर सिटीजन होम के द्वितीय चरण और नर्सिंग कॉलेज के एक्सटेंशन की नींव रखेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री दोपहर 3.15 बजे से 4.15 बजे तक शांतिवन में रहेंगे।

राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी से आशीर्वाद लेंगे
संस्थान के कार्यकारी सचिव डॉ. बीके मृत्युंजय भाई ने बताया कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदीजी का पहली बार संस्थान के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय में आगमन हो रहा है। इसे लेकर भाई-बहनों में हर्ष का माहौल है। साथ ही पीएम के आगमन को लेकर शांतिवन में तैयारियां की जा रही हैं। कार्यक्रम स्थल डायमंड हॉल को विशेष रूप से सजाया जा रहा है। इस दौरान पीएम संस्थान की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी से भी मुलाकात कर आशीर्वाद लेंगे। इसके अलावा वरिष्ठ पदाधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे।

तैयारियों को दिया जा रहा है अंतिम रूप

कार्यकारी सचिव डॉ. बीके मृत्युंजय भाई ने बताया कि पीएम मोदी के आगमन को लेकर शांतिवन में साज-सज्जा से लेकर अन्य व्यवस्थाओं के लिए अंतिम रूप दिया जा रहा है। जोर-शोर से तैयारियां जारी हैं। साथ ही प्रशासन के साथ सुरक्षा- व्यवस्था को लेकर मंथन का दौर जारी है। अधिकारियों के साथ बैठकों का दौर जारी है।

चप्पे-चप्पे पर रहेगी सुरक्षा- व्यवस्था
पीएम के आगमन को लेकर चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात रहेंगे और पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे। इसे लेकर एसपीजी के मार्गदर्शन में सुरक्षा की दृष्टि से एक-एक चीज को बारीकी से परखा जा रहा है। जिला कलक्टर, एसपी, जिला पंचायत सीईओ, आबू रोड एसडीएम से लेकर अन्य वरिष्ठ अधिकारी लगातार व्यवस्थाओं की मानिटरिंग कर रहे हैं।

ब्रह्माकुमारीज के ज्ञान सरोवर माउंट आबू आकर पता चला कि शांति का मंत्र तो बी.के. भाई-बहनों के पास है

Dr. Bhanu Pratap Singh