250 बेड का बनेगा हॉस्पिटल, दो साल में हो जाएगा तैयार
न्यूरोलॉजी से लेकर यूरोलॉजी के इलाज की सुविधा मिलेगी
Live Story Time
Mount Abu, Rajasthan, India. प्रधानमंत्री 10 मई, 2023 को शांतिवन के डॉयमंड हॉल से मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शिलान्यास करेंगे। पचास एकड़ के विशाल परिसर में यह हॉस्पिटल दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा। इसकी क्षमता 250 बैड की रहेगी।
नर्सिंग कॉलेज का भी विस्तार किया जा रहा
माउंट आबू स्थित ग्लोबल हॉस्पिटल एंड रिसर्च हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. प्रताप मिड्ढा ने बताया कि सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए ब्रह्माकुमारीज की ओर से 50 एकड़ में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का निर्माण किया जाएगा। इससे स्थानीय जरूरतमंद लोगों को सहज ही इलाज की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। अभी तक यह व्यवस्था केवल बड़े शहरों में ही है। सबसे अहम बात हॉस्पिटल में तन के साथ मन का इलाज भी किया जाएगा। इसमें विशेष रूप से मेडिटेशन रूम बनाए जाएंगे ताकि दवा और दुआ दोनों के समन्वय से लोग जल्दी स्वस्थ हो सकें। हॉस्पिटल में आधुनिक उपकरणों के साथ विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे। डॉ. मिड्ढा ने बताया कि हॉस्पिटल निर्माण के साथ नर्सिंग कॉलेज का भी विस्तार किया जा रहा है। इससे पहले से ज्यादा सुविधाएं मरीजों को मिल सकेंगी।
ये सुविधाएं मिलेंगी
हॉस्पिटल में मुख्य रूप से न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, नेफ्रोलॉजी और यूरोलॉजी की विशेष यूनिट शुरू की जाएगी। इसमें जाने-माने विषय विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे। इसके अलावा प्रिवेंटिव कार्डियोलॉजी, पैलिएटिव केयर और जेरिएट्रिक केयर (वरिष्ठ नागरिक गृह) की भी सुविधा रहेगी। साथ ही तीसरे साल में हॉस्पिटल में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और एंडोक्रिनोलॉजिस्ट के इलाज की सुविधा प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है।
- सीएम योगी ने गुरु तेग बहादुर महाराज को दी श्रद्धांजलि, कहा- सिख गुरुओं का इतिहास हमे जीवन में एक नई प्रेरणा प्रदान करता है - December 6, 2024
- Agra News: चाचा की हत्या कर भतीजे ने लाश दफनाई, करते रहे तलाशने के नाटक, आरोपी गिरफ्तार - December 6, 2024
- Agra News: टीटीजेड में पेड़ काटे जाने को शिकायत पर जांच करने आई सीईसी टीम, एसएन मेडिकल कॉलेज से मांगी हरियाली की योजना - December 6, 2024