प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर भूटान पहुंच गए. लोकसभा चुनाव से पहले उनका यह आखिरी विदेश दौरा है.
भूटान रवाना होते हुए पीएम नरेंद्र मोदी एक्स पर लिखा.”भूटान के रास्ते में हूं. वहां मैं भारत और भूटान के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए होने वाले अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लूंगा.मैं भूटान के महामहिम राजा, महामहिम चतुर्थ ड्रुक ग्यालपो और प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे के साथ बातचीत के लिए उत्सुक हूं.”
पीएम मोदी का पहले गुरुवार को भूटान जाने का कार्यक्रम था, लेकिन खराब मौसम की वजह से उनकी यात्रा स्थगित कर दी गई थी.
अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी भूटान की 13वीं पंचवर्षीय योजना में मदद करेंगे. भूटान के पीएम और नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद समझौतों का ऐलान भी होगा.
पीएमओ ने कहा है,” यह यात्रा भारत और भूटान के बीच नियमित रूप से होने वाली उच्चस्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा और सरकार की ‘पड़ोसी प्रथम की नीति’ पर जोर देने की कवायद के अनुरूप है.
इस यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री भूटान के नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और भूटान के चौथे नरेश जिग्मे सिंग्ये वांगचुक से मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी भूटान के अपने समकक्ष शेरिंग टोबगे के साथ भी बातचीत करेंगे.”
-एजेंसी
- रिश्ते हए शर्मसार: कलयुगी मामा ने पहले अनाथ भांजी को किया गर्भवती, मामला बिगड़ा तो मंदिर में रचा ली शादी - July 22, 2025
- सपा सांसद इकरा हसन के समर्थन उतरी करणी सेना, अध्यक्ष नीरज चौहान बोले- योगेंद्र राणा समाज में तनाव फैला रहा, जेल में डालो - July 22, 2025
- भक्ति और शांति से भरपूर निर्वान बिरला ने लॉन्च किया ‘शंकरा’ का टीज़र - July 22, 2025