प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर भूटान पहुंच गए. लोकसभा चुनाव से पहले उनका यह आखिरी विदेश दौरा है.
भूटान रवाना होते हुए पीएम नरेंद्र मोदी एक्स पर लिखा.”भूटान के रास्ते में हूं. वहां मैं भारत और भूटान के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए होने वाले अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लूंगा.मैं भूटान के महामहिम राजा, महामहिम चतुर्थ ड्रुक ग्यालपो और प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे के साथ बातचीत के लिए उत्सुक हूं.”
पीएम मोदी का पहले गुरुवार को भूटान जाने का कार्यक्रम था, लेकिन खराब मौसम की वजह से उनकी यात्रा स्थगित कर दी गई थी.
अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी भूटान की 13वीं पंचवर्षीय योजना में मदद करेंगे. भूटान के पीएम और नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद समझौतों का ऐलान भी होगा.
पीएमओ ने कहा है,” यह यात्रा भारत और भूटान के बीच नियमित रूप से होने वाली उच्चस्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा और सरकार की ‘पड़ोसी प्रथम की नीति’ पर जोर देने की कवायद के अनुरूप है.
इस यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री भूटान के नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और भूटान के चौथे नरेश जिग्मे सिंग्ये वांगचुक से मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी भूटान के अपने समकक्ष शेरिंग टोबगे के साथ भी बातचीत करेंगे.”
-एजेंसी
- Agra News: नामनेर बाजार कमेटी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए बन्टी बघेल, दुकानदारों ने फूल-मालाओं से लादा - January 11, 2026
- वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में बोले पीएम मोदी, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर भारत, निवेश में देरी की तो मुझे दोष मत देना - January 11, 2026
- 108 अश्व, गूँजते डमरू और जनसैलाब, पीएम मोदी ने सोमनाथ में किया शौर्य यात्रा का नेतृत्व, एकता का दिया संदेश - January 11, 2026